Home Breaking News सुबह-सुबह बाथरूम में नहाने गई नई दुल्‍हन, बहुत देर तक नहीं निकली बाहर, तोड़ा दरवाजा तो उड़े सबके होश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सुबह-सुबह बाथरूम में नहाने गई नई दुल्‍हन, बहुत देर तक नहीं निकली बाहर, तोड़ा दरवाजा तो उड़े सबके होश

Share
Share

बरेली : बरेली में 5 दिन पहले ब्याह कर ससुराल आई एक नवविवाहिता की बाथरूम के अंदर दर्दनाक मौत हो गई. मौत के पीछे का कारण गीजर से गैस लीकेज बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामला वियतनाम के राजनयिक के पर्सनल सेक्रेटरी दीपक के परिवार से जुड़ा है.

मामला बरेली के थाना भोजीपुरा इलाके के पीपलसाना गांव का है. यहां रहने वाले रिटायर्ड फौजी जसवंत सिंह के बेटे दीपक वियतनाम के राजनयिक के पर्सनल सेक्रेटरी हैं. 22 नवंबर को दीपक की शादी बुलंदशहर की रहने वाली दामिनी से हुई. अभी वह ससुराल से वापस मायके भी नहीं जा पाई थी कि हादसा हो गया.

ससुरालियों के अनुसार दामिनी बुधवार की सुबह बाथरूम में नहाने गई थीं. वहां गैस वाला गीजर लगा हुआ है. गैस गीजर का सिलेंडर बाहर रखा हुआ है. दामिनी ने नहाने के लिए गैस गीजर ऑन किया. गैस लीकेज से दम घुटने से उसकी मौत हो गई. काफी देर तक जब दामिनी बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो दीपक और उनकी मां ने आवाज दी. आवाज न आने पर दीपक ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर दामिनी बेहोश पड़ी हुई थी.

उसे फौरन निजी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. दीपक जल्दी ही पत्नी दामिनी के साथ वियतनाम जाने वाले थे. दामिनी के वीजा सहित तमाम सरकारी कागजात की कार्रवाई पूरी करवा रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद दामिनी का गुरुवार को अंतिम संस्कार कराया गया. वहीं इंस्पेक्टर प्रवीन सोलंकी का कहना है कि गीजर के गैस लीकेज से मौत नहीं हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

See also  Cargo Ship Fire: श्रीलंका जा रहे कार्गो शिप में गोवा के पास लगी भीषण आग, धमाकों, धुआ और लपटों को देख दहला दिल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...