Home Breaking News डॉक्टर ने नहीं निकाला कैनुला तो नाराज हुआ मरीज, पेचकस से किया हमला; कलीग ने बचाई जान
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

डॉक्टर ने नहीं निकाला कैनुला तो नाराज हुआ मरीज, पेचकस से किया हमला; कलीग ने बचाई जान

Share
Share

राजधानी दिल्ली कसे फेमस सरकारी सफदरजंग में मरीज ने डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया है. उसने पेचकश से डॉक्टर पर हमला बोला. गनीमत रही की इस हमले में डॉक्टर की जान बच गई, लेकिन उन्हें शरीर पर कई जगह घाव हुए हैं. आरोपी मरीज को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, सफदरजंग अस्पताल के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में डॉक्टर राहुल कनेला नौकरी करते हैं. 4 सितंबर को उनकी इमरजेंसी में ड्यूटी लगी हुई थी. डॉ. राहुल के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे उनके पास एक मरीज आया.

कनुला निकलवाने आया था मरीज

डॉ. राहुल ने पुलिस को बताया कि मरीज ने आकर उनसे कहा कि उसके हाथ में लगी कनूला निकाल दूं. इस बात पर मैंने मरीज से कहा कि यह काम नर्सिंग स्टाफ का है. उन्हीं के पास जाकर कनुला निकलवा लो. मेरे इतना कहते ही मरीज गुस्से में आ गया. उसने मेरे साथ गाली-गलौच करना शुरु कर दिया.

हिमालय की ऊंची चोटियों पर मौसम का पहला हिमपात, बर्फ की सफेद चादर में ढकी पहाड़ी

मरीज ने पेचकस से किया हमला

डॉ. राहुल ने आगे कहा कि इसके बाद मरीज ने अपनी जेब से पेचकस निकाला और मुझ पर हमला कर दिया. आरोपी मरीज कह रहा था ”मैं आज तुझे जान से मारता हूं” और वह मुझ पर लगातार वार कर रहा था. उसके हमले में मुझे शरीर पर कई जगह घाव हुए हैं. मैं और इमरजेंसी में मौजूद अन्य लोगों ने मिलकर आरोपी को पकड़ा और उसके हाथ से पेचकस छुड़ा लिया.

See also  Aaj ka Panchang 10 December 2023: जानिए रविवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय, यहां पढ़ें दैनिक पंचांग

आरोपी किया गया गिरफ्तार

बताया गया कि इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने आरोपी मरीज को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से नुकीला पेचकस भी बरामद किया है. उसके खिलाफ डॉ. राहुल ने एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

 

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

हे भगवान! बेजुबान को पहले रस्सी से ऑटो में बांधा, फिर घसीटते हुए ले गया, वीडियो हो रही वायरल

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में भांजे से नाराज मामा ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल

 नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां...