Home Breaking News ब्रिटेन में 505 दिन कोरोना पॉजिटिव रहा मरीज, लंबे समय तक संक्रमण का हो सकता है मामला
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन में 505 दिन कोरोना पॉजिटिव रहा मरीज, लंबे समय तक संक्रमण का हो सकता है मामला

Share
Share

लंदन। बेहद कमजोर इम्यून सिस्टम वाला एक ब्रिटिश मरीज करीब डेढ़ साल तक कोरोना संक्रमण से जूझता रहा। शोधकर्ताओं ने ब्रिटेन के इस शख्स को अब तक का सबसे अधिक समय तक कोरोना ग्रस्त रहने वाला मरीज होने का दावा किया है। इससे पहले 335 दिनों तक कोरोना संक्रमित रहने का रिकार्ड है।

फिलहाल इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा सकती है कि यह सबसे लंबे समय तक कोरोना संक्रमित रहने का केस है। गाइज एंड सेंट थामस के एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा. ल्यूक ब्लैगडन स्नेल ने इस बात की संभावना जताई है कि यह सबसे अधिक समय तक कोरोना संक्रमण की चपेट में रहने का मामला हो सकता है।

नौ मरीजों पर हुआ शोध  

किंग्स कालेज लंदन और गाइज एंड संत थामस के NHS फाउंडेशन ट्रस्ट ने कमजोर इम्यून सिस्टम वाले नौ मरीजों पर शोध किया था। ये मरीज मार्च 2020 से दिसंबर 2021 के बीच कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे और 8 सप्ताह तक पाजिटिव रहे।  बता दें कि औसतन कोरोना संक्रमण की अवधि 73 दिन है लेकिन दो मरीजों को इस संक्रमण ने एक साल से अधिक समय तक जकड़ के रखा। इन मरीजों का अंग प्रत्यारोपण, कैंसर, एचआइवी या अन्य मेडिकल थेरैपी चलने की वजह से इम्यून सिस्टम कमजोर था।

संक्रमण के दौरान म्यूटेशन पर रिसर्च 

गायज एंड सेंट थामस के एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा. ल्यूक ब्लैगडन स्नेल की टीम की पुर्तगाल में संक्रामक रोगों की बैठक में कोविड-19 से लगातार संक्रमित रहे कई मामलों को पेश करने की प्लानिंग है। अध्ययन में यह पता लगाया गया है कि लंबे समय तक कोरोना संक्रमित रहे मरीजों में कौन से म्यूटेशन होते हैं और इससे वायरस के नए वैरिएंट पैदा होते हैं या नहीं। अध्यन में कम से कम आठ सप्ताह तक संक्रमित पाए गए नौ मरीजों को शामिल किया गया है।

See also  आपको लगाई जा रही वैक्सीन नकली तो नहीं? केंद्र ने बताया कैसे करें पहचान
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...