Home Breaking News दारोगा पर गोली चलाने वाला ढेर, मेरठ पुल‍िस ने एनकाउंटर में मार ग‍िराया, 11 दिनों में ल‍िया हिसाब
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दारोगा पर गोली चलाने वाला ढेर, मेरठ पुल‍िस ने एनकाउंटर में मार ग‍िराया, 11 दिनों में ल‍िया हिसाब

Share
Share

डकैती के दौरान एक सब-इंस्पेक्टर पर गोली चलाने के आरोपी व्यक्ति की शनिवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई. गत 22 जनवरी को, विनय कुमार पुलिस पर गोलियां चलाकर भाग निकला था, जिसमें सब इंस्पेक्टर मुनेश कुमार घायल हो गए थे. मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में गोली लगने के बाद शनिवार देर शाम इलाज के दौरान विनय कुमार की मौत हो गई.

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 22 जनवरी की रात कार लूट की वारदात पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. चूंकि वाहन में जीपीएस लगा था, इसलिए पुलिस लुटेरों का पता लगाने में कामयाब रही और उनका पीछा करना शुरू कर दिया. पीछा करने के दौरान कार लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस चौकी प्रभारी (दारोगा) मुनेश कुमार के सीने में गोली लग गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह घाव से उबर रहे हैं.

एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की पहचान विनय वर्मा, अनुज और नरेश सागर के रूप में की. उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को विनय वर्मा और नरेश सागर को बस से आगरा भागने की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान विनय वर्मा ने कबूल किया कि उसने ही पुलिस पर गोली चलाई थी. एसएसपी ने कहा, उसे उस स्थान पर ले जाया गया जहां उसने घटना में इस्तेमाल हथियार छुपाया था. अधिकारी के अनुसार, घटनास्थल पर ले जाते समय विनय वर्मा ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और एक कांस्टेबल की बांह में गोली मार दी.

See also  आजादी के जश्न पर लाल किले से बोले PM मोदी- छोटा किसान बने देश की शान, यही हमारा संकल्प

एसएसपी रोहित सिंह के मुताबिक पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में विनय वर्मा को घेर लिया और उस पर गोली चलाई. पुलिस की फायरिंग में विनय गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि वर्मा के खिलाफ मेरठ के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में हत्या के प्रयास, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और चोरी के छह से अधिक मामले दर्ज थे. वह एक हिस्ट्रीशीटर था और अपने साथियों के साथ मिलकर जिले में डकैती, छिनैती और लूट की वारदात को अंजाम देता था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...