Home Breaking News यूपी में ‘रम और व्हिस्की’ से ‘औरंगजेब’ तक पहुंची सियासी लड़ाई, बीजेपी और सपा में मचा घमासान, जानिए वजह
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

यूपी में ‘रम और व्हिस्की’ से ‘औरंगजेब’ तक पहुंची सियासी लड़ाई, बीजेपी और सपा में मचा घमासान, जानिए वजह

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) में आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) आमने-सामने आ गए हैं। नितिन के बयान से शुरू हुआ यह वाकयुद्ध इंटरनेट मीडिया पर ट्वीट वार के रूप में फूहड़ अंदाज में सामने आया। जिसमें समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की ओर से भाषाई मर्यादाओं को तार-तार कर नितिन के साथ उनके पिता पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया गया।

शुरुआत बुधवार को मंत्री नितिन अग्रवाल के उस बयान से हुई जिसमें उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती के वक्तव्य का समर्थन करते हुए कहा कि यह सही बात है कि समाजवादी पार्टी गुंडों और माफिया को आरक्षण देती आई है। यह सपा का संस्कार और कल्चर हो गया है कि जब भी सपा का जिक्र आता है तो स्वाभाविक रूप से गुंडे और माफिया की तस्वीर सामने आती है।

नितिन अग्रवाल पर पलटवार करते हुए सपा मीडिया सेल ने बुधवार को ट्वीट किया था कि ‘सुनो नितिन अग्रवाल! क्या जिस विभाग के मंत्री हो, उसके हिसाब से कच्ची पक्की देसी पीकर टुन्न होकर बयानबाजी कर रहे हो क्या? हे मौसम विज्ञानी सुरा प्रभाव में दिन भर रहने वाले नरेश पुत्र! ये तुम्हारा ही बयान है, इस बयान के हिसाब से गुंडों को संरक्षण देने वाले तो तुम हुए।’

सपा के इस ट्वीट के साथ विधान सभा उपाध्यक्ष रहते नितिन अग्रवाल की ओर से दिये गए उस बयान को शेयर किया जिसमें कहा गया था कि पुलिस से कह देते हैं कि कच्ची शराब वालों के घर में मत घुस जाना, शिकायत आई तो कुछ करना पड़ेगा।

See also  न्यूड वीडियो और आधी उम्र की लड़की से शादी, विवादों में रहने वाले पाकिस्तानी नेता आमिर लियाकत की मौत

इसके जवाब में नितिन ने गुरुवार दोपहर ट्वीट किया कि ‘जिस पार्टी के मुखिया को औरंगजेब कहा जाता हो, जो स्वयं औरंगजेब की भांति जाने किस विदेशी नशे में चूर होकर जगह-जगह पर अपने आदरणीय पिताजी का अनादर करते आये हों, उनसे और उनकी पार्टी से हम इसी तरह की भाषा की उम्मीद करते हैं।’ एक अन्य ट्वीट में नितिन ने कहा कि ‘पिताजी को बेइज्जत किया, चचा को दिया संदेश, समाजवाद के नाम पर औरंगजेब हैं अखिलेश।’

इसके बाद सपा मीडिया सेल ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ ट्वीट कर नितिन और उनके पिता पूर्व सांसद नितिन अग्रवाल के खिलाफ विष वमन किया। एक ट्वीट में उसने कहा, ‘सुनो नितिन अग्रवाल तुम पिताजी की तो बात ही मत करो, तुम्हारे पिताजी अपने पिताजी को धोखा देकर दिल्ली से टिकट ले आए थे ये हरदोई में सार्वजनिक है, रही बात तुम्हारी, जिन, व्हिस्की, रम के ज्ञाता तुम्हारे मौसम विज्ञानी पिताजी ने तुम्हें अपने सुरा मन मुताबिक विभाग दिलवाया है?

एक अन्य ट्वीट में नितिन के पिता नरेश अग्रवाल के वीडियो को टैग करते हुए कहा कि ‘ओ ठर्रा नरेश पुत्र ये तुम्हारे ही सुराप्रेमी डैडी जी हैं ना? तुम भी इन्हीं की तरह दिन में ही देसी कच्ची पक्की दो-चार पैग मारकर अपने विभाग में टुन्न रहते हो क्या? तुम्हारे पिताजी को संसद में सुरा के नशे में शराबों में भगवान दिखते थे, तुम्हे हर जगह नेता विपक्ष दिखते हैं।’ वीडियो में नरेश अग्रवाल को राज्य सभा में यह कहते देखा जा सकता है कि ‘व्हिस्की में विष्णु बसें, रम में श्रीराम, जिन में माता जानकी और ठर्रे में हनुमान। सियावर रामचंद्र की जय।’

See also  गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, बीजेपी और सपा में है कड़ी टक्कर

नितिन पर हमला जारी रखते हुए एक और ट्वीट किया कि ‘जितना बोलोगे उतना करारा जवाब मिलेगा, तीन पीढ़ी से लेकर तुम्हारी वर्तमान पीढ़ी तक के कारनामों का हिसाब मिलेगा, तुम्हारे चाचा, ताऊ और पिताजी के राजनीतिक कारनामों तक का करारा हिसाब और करारा जवाब मिलेगा, ये अभी छोटा सा ट्रेलर है।’ इसके बाद एक और ट्वीट किया कि ‘दारू में जिसे भगवान दिखे, वो है ठर्रानरेश, दारूमंत्री जिसका लड़का, वो है रम, व्हिस्की, जिन प्रेमी ठर्रा नरेश!’

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...