Home Breaking News कीमोथेरेपी के बाद नकली बाल लगाकर शूटिंग पर लौटीं Hina Khan, टेप से छिपाए निशान, कहा- शो मस्ट गो ऑन
Breaking Newsमनोरंजन

कीमोथेरेपी के बाद नकली बाल लगाकर शूटिंग पर लौटीं Hina Khan, टेप से छिपाए निशान, कहा- शो मस्ट गो ऑन

Share
Share

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने  ब्रेस्ट कैंसर की वजह से ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस अपनी हेल्थ से जुड़ी हर एक अपडेट अपने फैंस को दे रही हैं. इतना ही नहीं इस खतरनाक बीमारी का हिना डटकर सामना कर रही है. जिसके लिए उनके फैंस और दोस्त-परिवार हर कोई उन्हें लगातार हिम्मत दे रहा है. इस बीमारी के दौरान हिना ने सोशल मीडिया पर खुद को हॉस्पिटल जाने से लेकर कीमा सेशन से पहले अपने बाल कटवाने तक हर एक चीज फैंस को बताई है.

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान काम पर लौटीं

अब हाल ही में तीसरी स्टेज के कैंसर से पीड़ित होने के बाद हिना खान ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह तैयार होकर शूट पर जा रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना शूटिंग पर जाने के लिए तैयार हो रही हैं, साथ ही इस दौरान वह अपने कीमो के निशान को किस तरह छिपाने की कोशिश कर रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने शॉर्ट हेयर को भी विग के जरिए छिपाया हुआ है. इस वीडियो में हिना खान के चेहरे पर काम पर जाने की खुशी भी साफतौर पर देखी जा सकती है.

वीडियो के कैप्शन में हिना खान ने लिखा- मेरे डायग्नोसिस के बाद मेरा पहला वर्क असाइनमेंट…जब लाइफ की सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हो. इसलिए, बुरे दिनों में खुद को आराम दें. ये ठीक है… आप इसके लायक हैं. हालांकि अपनी लाइफ को अच्छे दिनों में भी जीना न भूलें, चाहे वो कितना भी कम हों. ये दिन आज भी मायने रखते है. बदलाव को स्वीकार करें और इसे नॉर्मल बनाएं.’

See also  हाथरस मामले में मुख्य आरोपी लड़की से निराश हो गया था : सीबीआई

‘मुझे अपने काम से प्यार है’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘मैं अच्छे दिनों का इंतजार करती हूं क्योंकि मुझे तब वो करने को मिलेगा, जो मुझे पसंद है और वो है मेरा काम. मुझे अपने काम से प्यार है. जब मैं काम कर रही होती हूं तो मैं अपने सपनों को जीती हूं और यही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है. मैं काम करते रहना चाहती हूं. बहुत से लोग अपने इलाज के दौरान बिना किसी समस्या के लगातार नौकरी करते हैं और मैं भी अलग नहीं हूं. इन महीनों में मैं कुछ लोगों से मिला और यकीन मानिए इसने मेरा नजरिया बदल दिया.’

वीडियो में हिना ने आगे कहा- ‘आपकी जानकारी के लिए मेरा इलाज चल रहा है लेकिन मैं हमेशा अस्पताल में नहीं रहती हूं.. इसलिए आप सभी लोगों से रिक्वेस्ट है कि आइए काम को नॉर्मल करें और अगर आपके पास ताकत है, तो वो करें जो आपको खुशी दें. याद रखें, ये आपकी कहानी है. ये आपकी जिंदगी है. आप तय करें कि इसे क्या बनाना है. हार न मानें और वो ढूंढे जो आपको करना पसंद है. आपका काम, आपका जुनून.’ हिना खान की इस वीडियो पर सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...