Home Breaking News बहन के घर आई गर्भवती विवाहिता की गला काटकर हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बहन के घर आई गर्भवती विवाहिता की गला काटकर हत्या

Share
Share

रायबरेली। बहन के घर आई महिला की कुल्हाड़ी से गला काट कर नृशंस हत्या कर दी। हत्या के पीछे दहेज वजह बताई जा रही है, लेकिन जिस तरह से महिला की हत्या हुई है। उसे देख लोगों के गले के नीचे यह बात उतर नहीं रही है। बुधवार को महिला का पति व जेठ भी गांव आए थे। पुलिस एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पूरे जिलेदार मजरे पोठई निवासी बबलू उर्फ बुल्लू की 22 वर्षीय पत्नी शीला बीस दिन पूर्व अपने मायके पूरे दीना मजरे गोंदवारा आई थी। पूरे दीना से पांच दिन पूर्व शीला अपनी बहन जानकी पत्नी कृष्ण कुमार के यहां पूरे गोसाई मजरे डीह आई थी। बुधवार को बहन व परिवार के लोग धान रोपने खेत चले गए थे। शीला घर पर रह गयी थी। आरोप है कि दोपहर बाद पहुंचे पति व जेठ ने कुल्हाड़ी से शीला की गला काट कर हत्या कर दी। पति व जेठ हत्या के बाद फरार हो गए।

थानाध्यक्ष पंकज सोनकर, सीओ सलोन अमित सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच कर जांच की। मृतका शीला की बहन जानकी ने बताया की मृतका की एक साल पहले जिलेदार का पुरवा मजरे पोठई में बुल्लू उर्फ बबलू के साथ विवाह हुआ था और तभी से पति मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था और कई बार मृतका की पिटाई भी की थी और आज उसकी कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी कोतवाली पहुंच घटना की जानकारी ली और जल्द से जल्द आरोपितों को पकड़ने की बात कही।

See also  अस्पताल में बेहोश मरीज के साथ की नर्स ने कर डाली ऐसी हरकत की नौकरी तो गई ही और पहुंच गई जेल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...