Home Breaking News पुजारी ने मां काली की पूजा के दौरान दी अपनी आत्मबलि, गर्दन काटकर दे दी जान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुजारी ने मां काली की पूजा के दौरान दी अपनी आत्मबलि, गर्दन काटकर दे दी जान

Share
Share

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, अंधविश्वास के चलते एक शख्स ने चाकू से गला काट कर अपनी बलि दे दी. जानकारी के अनुसार तीर्थ पुजारी मां काली की पूजा कर रहे थे. उस समय उनकी पत्नी किचन में खाना बना रही थां. वहीं पुजारी ने मां काली की पूजा करने के दौरान अपनी गर्दन काट ली. आनन-फानन में पुजारी को मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया. वहीं डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के गायघाट इलाके में आत्मबलि का सनसनी खेज घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, गायघाट पर रहने वाले पुजारी ने मां काली की पूजा करने के दौरान जयकारे लगाते हुए कहने लगा मां दर्शन दो. जिसके बाद खुद का गला रेत दिया. पुजारी की चीख सुनकर किचन में मौजूद पत्नी जब पुजारी के पास पहुंची तो वह लहूलुहान था. आनन-फानन में पत्नी पुजारी को लेकर मंडलीय चिकित्सालय पहुंची तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

तंत्र-मंत्र से जुड़ा था पुजारी

मृतक पुजारी अमित शर्मा अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ गाय घाट इलाके में किराए के मकान मे रहते था. मृतक पुजारी मंदिरों में पूजा पाठ के साथ पर्यटकों को घुमाते थे और मंदिरों और पर्यटक स्थलों की विशेषता बताते थे. मकान मालिक के अनुसार, पुजारी अमित रोज सुबह मंदिर निकल जाते थे, दोपहर में लौटने के बाद शाम को फिर मंदिर और पर्यटकों को घुमाने चले जाते थे. चर्चा है कि पुजारी पूजा पाठ के साथ तंत्र-मंत्र से भी जुड़ा था जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच जुटी है.

See also  सरकार को दिसंबर में GST से हुई 1.29 लाख करोड़ की कमाई, टैक्स कलेक्शन में दिखा 13% का बंपर उछाल

मकान मालिक ने क्या कहा?

मकान मालिक का कहना है कि हम लोग चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो लगा की बंदर हैं जो हमेशा की तरह परेशान कर रहे हैं. लेकिन उनकी पत्नी और उनके परिचित उनको अस्पताल ले गए तब हमें पूरी घटना का पता चला. मकान मालिक सूरज मेहरा का कहना था कि पति पत्नी में कभी कोई अनबन नहीं रही. घटना की वजह वोनहींबतासकते.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...