Home Breaking News देविका गोल्ड होम्ज़ सोसाइटी में लिफ्ट की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है बिल्डर और मेंटेनेंस को है हादसों का इंतजार
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

देविका गोल्ड होम्ज़ सोसाइटी में लिफ्ट की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है बिल्डर और मेंटेनेंस को है हादसों का इंतजार

Share
Share

देविका गोल्ड होम सोसाइटी में लिफ्ट की भारी समस्या हो रही है अलग-अलग टावरों में यहां हर दिन लिफ्ट फस रही है कई बार लिफ्ट के बटन काम नहीं कर रहे हैं जिससे निवासियों का बुरा हाल है और किसी अनहोनी के अंदेशे से वह भयभीत भी हैं , पिछले तीन दिनों से dg4 टावर की लिफ्ट अचानक किसी भी फ्लोर पर रुक जा रही है या उसका बटन काम नहीं कर रहा है यही हाल कुछ दिनों पहले dg 1 टावर में भी था, बिल्डर बहुत बार कहने या बोलने के बाद भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहा परेशान निवासियों ने अब एक्स के माध्यम से नोएडा के डीएम ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और पुलिस कमिश्नर को इसकी शिकायत की है और किसी भी स्थिति में कोई हादसा होने पर यहां के बिल्डर स्टेट मैनेजर और जॉनसन की टीम जिसकी लिफ्ट यहां लगी हुई है उसकी जिम्मेदार होने की बात कही है

सोसाइटी निवासी दीपक दुबे ने बताया यहां बिजली की भी भारी समस्या है ट्रांसफार्मर ठीक से काम नहीं करता जनरेटर सेट का पैनल आए दिन खराब रहता है जिसकी वजह से रात में जबरदस्त बिजली संकट का सामना निवासियों को करना पड़ा है और कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही जिससे देविका के निवासी बहुत परेशान और आक्रोशित हैं , निवासियों ने इस संदर्भ में भी विभागों से गुहार लगाई है और आग्रह किया है कि वे इस मामले को संज्ञान में लेकर के उचित दिशा निर्देश जारी करें ।

See also  उड़ती हुई गाड़ी...जलती हुई कार....रोहित शेट्टी ने दिखाई सिंघम अगेन की झलक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...