ऐच्छर गाँव के किसान चौथे दिन धरने में भारी संख्या में एकत्रित हुए और मंच का संचालन डॉक्टर फकीरचंद ने किया समिति के प्रवक्ता ब्रिजेश भाटी ने धरना स्थल पर 12 फ़रवरी को महापंचायत का ऐलान किया जिस में सभी किसान संगठन व राजनीतिक पार्टीयो को बुलाने का आह्वान किया उन्होंने बताया की कई बड़े किसान नेता महापंचायत में शामिल होंगे
सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और धरना स्थल पर मौजूद किसानों अन्य गाँव जिन की ज़मीन ऐच्छर माजरे में है उन्हें भी महापंचायत में शामिल किया जाएगा
रुपेश भाटी सुंदर भाटी रामचंद पाल शशींद्र भाटी सहदेव भाटी मोहित भाटी विनोद भाटी देवेश भाटी असमोहमद प्रमोद नंबरदार रतनकौर राजकली देवी सुनीता देवी साहिना सरिफात ख़ुशबू अनिशा मेहरूनिसा असमा व्रीसा रहिसा पार्वती गीतापाल रस्मीपाल आदि लोग मौजूद रहे