Home Breaking News “विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका का मकसद जनता के हितों का संरक्षण”
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

“विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका का मकसद जनता के हितों का संरक्षण”

Share
Share

“लोकतंत्र के तीन स्तंभों के छोटे से प्रयास से बदल सकती है आम आदमी की जिंदगी, आखिरी पंक्ति के व्यक्ति के उत्थान के लिए रहना चाहिए प्रयत्नशील”

“दैनिक यात्रियों को कलेक्ट्रेट और जिला न्यायालय पहुंचने के लिए 72 मीटर लंबाई और 03 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज का महिला अधिवक्ताओं ने किया शुभारंभ, वृद्ध और अस्वस्थ्य लोगों के लिए लिफ्ट भी बनेगी”

“06 माह और 05 करोड़ रुपए की धनराशि से बनकर तैयार होगा यह फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य”

आज दिनांक 04 फरवरी 2025 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जनता की बहुत दिनों से चली आ रही मांग को पूरा करवाने के उद्देश्य से सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट और जनपद न्यायालय को जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज का शुभारंभ जनपद दीवानी एवं फौजदारी की महिला अधिवक्ताओं से फीता कटवाकर कराया गया। फुट ओवर ब्रिज के बनने के बाद पैदल चलने यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। साथ ही वृद्ध लोगों के लिए लिफ्ट भी तैयार की जाएगी। यह लिफ्ट आठ लोगों को एक साथ लेकर आ जा सकती है।

इस मौके पर जिलाधिकारी, जनपद गौतमबुद्धनगर श्री मनीष कुमार वर्मा जी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अवनीश सक्सेना जी और जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट प्रमेन्द्र सिंह भाटी, कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड0 जयपाल सिंह भाटी जी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “यह फुट ओवर ब्रिज आने वाले समय में जनता के लिए बहुत ही सुविधाजनक होगा। दैनिक यात्रियों के लिए फुट ओवर ब्रिज के साथ-साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।”

See also  मंत्रिमंडल ने 96,317.65 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दी

जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि “जिस समाज में महिलाएं भी पुरुषों का हाथ बंटाती हों और जहां की व्यवस्था में महिलाएं आगे आकर, इस देश का आईना बनेंगी, वह देश बहुत जल्द विकसित होगा।” यह फुट ओवर ब्रिज छह माह में बनकर तैयार हो जाएगा।

इस मौके पर जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर श्री मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि “जनपद गौतमबुद्धनगर को उत्तर प्रदेश को आर्थिक राजधानी माना जाता है। इसलिए यहां के कार्यालय और मुख्यालय भी उसी स्तर के ही होने चाहिए। आपके विकास कार्यों के लिए जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह खुद पर्यवेक्षण करते हैं। आप सभी अधिवक्तागण गरीब व्यक्ति को कभी निराश मत होने देना।”

इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अवनीश सक्सेना जी ने कहा कि “विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका आज तीनों एक मंच पर मौजूद हैं, जिससे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्लोगन आज चरितार्थ हो गया है। बार एसोसिएशन जनपद गौतमबुद्धनगर के शपथ ग्रहण के एक माह के अंदर ही हम फुट ओवर ब्रिज का शुभारंभ करने जा रहे हैं, जो कई वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है।”

ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि “भीड़भाड़ को देखते हुए पैदल चलने वाले यात्रियों को सड़क पार करने में दिक्कत हो रही थी। इस फुट ओवर ब्रिज के बनने से यह दिक्कत खत्म हो जाएगी।”

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने महिला अधिवक्ताओं को शॉल भेंट कर, उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर एड0 अजीत नागर सचिव, एड0 राजीव तोंगड़ पूर्व अध्यक्ष, एड0 सुशील भाटी पूर्व अध्यक्ष, एड0 कृष्ण कुमार, एड0 राकेश कुमार, एड0 अजीत भाटी, एड0 ज्योति, एड0 सीमा, एड0 हेमंत शर्मा, एड0 कुलदीप शर्मा, एड0 चरणजीत सिंह, एड0 जयपाल भाटी, एड0 शोभाराम चंदीला, एड0 जयवीर भाटी, एड0 मुकेश कर्दम, एड0 मूल चंद शर्मा, एड0 देवेंद्र रावल, एड0 अतुल शर्मा आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...