Home Breaking News रेप आरोपी ने पीड़िता की मां को गोली से उड़ाया, फिर खुद भी की आत्‍महत्‍या; अंधाधुंध फायरिंग में 3 घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

रेप आरोपी ने पीड़िता की मां को गोली से उड़ाया, फिर खुद भी की आत्‍महत्‍या; अंधाधुंध फायरिंग में 3 घायल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक रेपिस्ट ने पहले पीड़िता के घर में घुसकर उसकी मां को गोली मारी और फिर घर के बाहर आकर उसने खुद को भी उड़ा लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के शव के पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी हाल ही में जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आया था. यह वारदात सोमवार की अलसुबह गोडियन खेड़ा गांव की बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक गोडियन गांव में रहने वाले 22 वर्षीय अनुराग के खिलाफ पड़ोस में रहने वाली लड़की ने पिछले साल रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में आरोपी अनुराग जेल गया और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था. अपनी गिरफ्तारी से नाराज आरोपी पीड़िता और उसके परिवार से बदला लेने के लिए सोमवार की अल सुबह उसके घर में घुस गया. उस समय पूरा परिवार छत पर सोया हुआ था. आरोपी ने इस परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

घर के बाहर निकल खुद को भी मारी गोली

इस वारदात में गोली लगने से पीड़िता की मां की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि खुद पीड़िता समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता के घर के बाहर निकला और खुद को भी गोली मार ली. इससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पीड़िता और उसकी बहन को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पीड़िता की मां और आरोपी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

See also  ईरान के सुप्रीम कोर्ट में बड़ा हमला, दो जजों की गोली मारकर हत्या, बड़े आतंकी हमले से हिला श‍िया देश

पुरानी रंजिश का मामला

पुलिस ने बताया कि आरोपी के शव के पास ही उसका तमंचा भी बरामद हुआ है. उन्नाव के एएसपी प्रेमचंद्र के मुताबिक आरोपी ने यह वारदात पुरानी रंजिश की वजह से अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले को अन्य एंगल से भी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मृत महिला ने अपनी बेटी के साथ रेप का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में आरोपी गिरफ्तार होकर जेल भी गया था. इस मामले में हाल ही में उसकी जमानत हुई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...