Home Breaking News नोएडा में बच्चों की सूझबूझ से खुला हत्या का राज, दो आरोपित गिरफ्तार, जानिए मामला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में बच्चों की सूझबूझ से खुला हत्या का राज, दो आरोपित गिरफ्तार, जानिए मामला

Share
Share

नोएडा : फेस दो कोतवाली क्षेत्र स्थित भंगेल के साप्ताहिक बाजार में 14 मई को हुए ब्लाइंड मर्डर केस का मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया और युवक की हत्या में शामिल दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पिछले दस दिनों से यह मामला कोतवाली पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ था। हत्यारोपितों तक पहुंचने में भंगेल के दो बच्चों ने अहम भूमिका निभाई। आरोपितों की पहचान बदायूं निवासी मोहित सिंह और भंगेल निवासी विवेक के रूप में हुई है। एक अन्य आरोपित सुनील गिरि की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। आरोपितों के पास से रक्त रंजित पत्थर, दो तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद भंगेल के दो बच्चों ने पुलिस को बताया कि 14 मई को चेतन्य बिल्डिंग के पास दो बाइक पर सवार होकर तीन लोग आए थे। इसी दौरान एक बाइक का पहिया भंगेल निवासी अभय के पैर में छू गया। इसको लेकर बाइक सवार दबंगों और अभय के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने पत्थर से अभय के सिर पर वार कर दिया। ज्यादा खून बहने के कारण अभय की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों ने बताया कि आरोपितों के पास एक काले रंग की होंडा स्पलेंडर बाइक थी, जिसका प्रारंभिक नंबर यूपी-16 सीएच था। आगे का नंबर बच्चे नहीं बता पाए। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने पूरे जिले में इस नंबर से शुरू होने वाली काली स्पलेंडर बाइक का डाटा खंगाला। जिले में कुल 1680 काले रंग की स्पलेंडर बाइक मिली, जिसमें से 24 की जानकारी भंगेल में होने की मिली। पुलिस ने सभी 24 बाइक के मालिकों के पास फोन करना शुरू किया। इसी क्रम में जब पुलिस ने भंगेल के एक युवक से बात करनी चाही तो उसने हत्या के मामले में कोई भी बात करने से मना कर दिया और मोबाइल बंद कर दिया। इस पर पुलिस को शक हुआ। युवक के मोबाइल की लोकेशन लगातार बदल रही थी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। दोनों आरोपित मोहित और विवेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

See also  ग्रेटर नोएडा में बवाल, मुआवजे की मांग को ले पुलिस से भिड़ंत; कई लोगों को चोट लगने का दावा, 12 हिरासत में

खंगाली 50 सीसीटीवी फुटेज

एडीसीपी इलामारन जी. ने बताया कि युवक की हत्या का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की दो टीम ने 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन घटनास्थल के पास कोई भी सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण आरोपितों तक पहुंचना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया। कई संदिग्धों से पूछताछ भी हुई। आरोपितों को सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर मेट्रो लाइन के नीचे गंदे नाले के पास से दबोचा गया। मोहित कुरियर कंपनी में नौकरी करता था, जबकि आरोपित सुनील की एसी रिपेयरिग की दुकान थी, जिसपर विवेक काम करता था। सबकुछ उजड़ गया

हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के बाद भी मृतक युवक के पिता का दर्द कम नहीं हो रहा है। पिता मुकेश बार-बार कह रहे हैं, मेरे घर का चिराग बुझ गया। यह पीड़ा अंतिम सांस तक रहेगी। मृतक अभय मुकेश का इकलौता बेटा था। पूरे घर में मातम पसरा है। एडीसीपी इलामारन जी ने बताया कि आरोपितों का इससे पहले कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...