Home Breaking News फूड डिलीवरी ब्वाय के पहुँचने से खुला बंद फ़्लैट का राज, जानिए क्या है मामला
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

फूड डिलीवरी ब्वाय के पहुँचने से खुला बंद फ़्लैट का राज, जानिए क्या है मामला

Share
Share

नई दिल्ली। तिमारपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपित को एक ऐसे फ्लैट से गिरफ्तार किया, जो बाहर से बंद था। जब पुलिस उक्त फ्लैट के पास पहुंची तो उसमें ताला लगा हुआ था। इस दौरान आनलाइन फूड डिलीवरी ब्वाय आ गया। उसके आने के बाद पुलिस ने आरोपित कालू को गिरफ्तार कर लिया। उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 12 मार्च को दो बदमाशों ने ताराचंद नाम के युवक को गोली मार दी थी।

तिमारपुर पुलिस ने ताराचंद की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया और मामले में शामिल कालू व चेतन की तलाश शुरू की। एसआइ अशोक मीणा को सर्विलांस से जानकारी मिली कि कालू का फोन वजीराबाद में बंद हुआ। इसके आधार पर पुलिस ने वजीराबाद में तलाश शुरू की। इस बीच सूचना मिली कि गली संख्या दस स्थित फ्लैट की चौथी मंजिल पर संदिग्ध रहता है। पुलिस को फ्लैट के बाहर ताला लगा मिला, लेकिन इसी बीच आनलाइन फूड डिलीवरी करने वाला शख्स पहुंचा। उसने बताया कि वह चौथी मंजिल पर सामान देने के लिए आया है।

पुलिस ने डिलीवरी ब्वाय से पड़ताल की तो आर्डर देने वाला कालू ही निकला। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित ने बताया कि वह अपनी महिला मित्र के फ्लैट पर वारदात के बाद से ही छिपा हुआ था। वह भोजन और जरूरी सामान आनलाइन मंगवाता था और बालकनी से रस्सी के द्वारा ऊपर खींच लेता था। आरोपित ने बताया कि 12 मार्च को शराब पीने के दौरान उसने ताराचंद पर फायरिंग की थी। फिलहाल पुलिस मामले में शामिल चेतन की तलाश कर रही है।

See also  शुगर लेवल ज्यादा और कम दोनों ही हैं खतरनाक, पड़ सकता है दिल और किडनी पर बुरा असर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...