Home Breaking News नौकर दे रहा था अवैध संबंधों का वीडियो वायरल करने की धमकी, मालिक ने की दी हत्या
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

नौकर दे रहा था अवैध संबंधों का वीडियो वायरल करने की धमकी, मालिक ने की दी हत्या

Share
Share

नई दिल्ली। सरोजिनी नगर में एक दुकानदार ने अपने भतीजे और अपने दोस्त की मदद से दुकान में काम करने वाले एक युवक की हत्या कर दी. सरोजनी नगर थाना पुलिस ने दुकान के मालिक उसके भतीजे परविंदर और रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. दुकान के मालिक ने बताया कि उसके नौकर के साथ उसके समलैंगिक संबंध थे। नौकर ने एक दिन उसका वीडियो बना लिया था और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। इसलिए उसने नौकर को मारने की साजिश रची।

दक्षिण-पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि 29 जनवरी को सरोजनी नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक युवक का शव मिला था. प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान सरोजनी नगर स्थित कपड़े की दुकान में काम करने वाले के रूप में हुई है. वह झारखंड के कोडरमा जिले के रहने वाले थे.

एसएचओ इंस्पेक्टर देवेंद्र कौशिक, इंस्पेक्टर विनीत मलिक, एसआई नवीन खोखर, एएसआई रितेश हुड्डा आदि की टीम ने जांच शुरू की. पुलिस ने जिस स्थान पर शव मिला था, वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच में पता चला कि मौत से पहले नौकर भी दुकान पर गया हुआ था।

मोबाइल सर्विलांस में भी यही बात सामने आई। इस पर पुलिस ने दुकान मालिक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की मौके पर ही उसके भतीजे परविंदर और रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया।

दुकान के मालिक ने बताया कि नौकर के साथ उसके समलैंगिक संबंध थे, जिसका उसने वीडियो बनाया था। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी ने परेशान होकर यूपी के खुर्जा जिले के रहने वाले अपने भतीजे परविंदर से मदद मांगी।

See also  एलएसी पर चीन का नया हथकंडा, सलामी-स्लाइसिंग तकनीक से जमीन हथियाने की कोशिश

परविंदर 28 जनवरी को अपने दोस्त रोहित के साथ दिल्ली आया था और दोनों एक होटल में रुके थे. दुकान का मालिक नौकर को लेकर वहां पहुंचा। होटल में तीनों ने नौकर की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक बड़े ब्रीफकेस में ले जाकर सरोजनी नगर मेट्रो के पास फेंक दिया. इसके बाद रोहित और परविंदर खुर्जा चले गए थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...