Home Breaking News पुलिस कांस्टेबल के घूस वाले जुगाड़ से परेशान हुआ दुकानदार, SP को लिखा ऐसा पत्र कि सिपाही सीधा सस्पेंड हो गया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस कांस्टेबल के घूस वाले जुगाड़ से परेशान हुआ दुकानदार, SP को लिखा ऐसा पत्र कि सिपाही सीधा सस्पेंड हो गया

Share
Share

अमेठी : गौरीगंज कोतवाली में तैनात एक सिपाही को किराना दुकानदार के खाते में घूस की रकम मंगानी महंगी पड़ गई. दुकानदार की शिकायत पर एसपी ने आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर करने के बाद निलंबित कर दिया. आरोप है सिपाही दुकानदार के खाते में जबरन वसूली की रकम मंगाता था और दुकानदार को परेशान कर रहा था.

गौरीगंज कस्बे में कृष्णा किराना बाजार नाम से हिमांशु जायसवाल की दुकान है. एसपी को दिए शिकायती पत्र के अनुसार हिमांशु का आरोप है कि गौरीगंज थाने में तैनात हल्का सिपाही श्याम नारायण सिंह आए दिन घूस का पैसा उसके खाते में लेने के दबाव बनाते हैं. मना करने पर आरोपी अभद्र की गालियां देता है और दुकान बंद कराने की धमकी देता है. कई बार रास्ते में बाइक रोकर अभद्रता की. कुछ दिन पहले आरोपी ने दबाव बनाते हुए जबरन उनके खाते में किसी अज्ञात व्यक्ति 10 हजार रुपये मंगवा लिए थे. इसके बाद सिपाही ने पैसे नकद ले लिए.

दुकानदार हिमांशु जायसवाल की शिकायत पर एसपी अनूप सिंह ने जांच करवाई तो मामला सही पाया गया. इसके बाद एसपी ने आरोपी सिपाही श्याम नारायण सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. वहीं 24 घंटे के भीतर एसपी द्वारा की गई कार्रवाई से अन्य पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच गौरीगंज क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है.

See also  आम आदमी के लिए राहत की खबर! अगले महीने से घटेगी सब्जियों की कीमतें, लेकिन सरकार को सता रही ये चिंता
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...