Home Breaking News अपनी ही सौतेली मां की बेटे ने नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को दी सुपारी दिनदहाड़े चलवाई गोलियां
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

अपनी ही सौतेली मां की बेटे ने नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को दी सुपारी दिनदहाड़े चलवाई गोलियां

Share
Share

नई दिल्ली। भजनपुरा इलाके में दिनदहाड़े 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की ने दुकान पर बैठी 50 वर्षीय महिला पर पिस्टल से गोलियां चला दी। आरोपित नाबालिग भाग पाती उससे पहले जख्मी महिला के पति ने उसे पकड़ लिया और पिस्टल छीन ली। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। घायल महिला को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है जख्मी महिला के सौतेले बेटे ने नाबालिग को सुपारी देकर गोलियां चलाई हैं। पुलिस हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है।

जानें पूरा मामला

50 वर्षीय महिला सुभाष मोहल्ला में रहती है। परिवार में 60 वर्षीय पति व अन्य सदस्य हैं। महिला घर के नीचे स्टेशनरी की दुकान चलाती है। वर्ष 2007 में महिला ने दूसरी शादी की थी, पहले पति से उन्हें एक बेटा है। जबकि चार सौतेली बेटे हैं, उनमें से एक मुस्तफाबाद में रहता है। वर्ष 2021 में महिला के सगे बेटे पर एक नाबालिग ने दुष्कर्म व पाक्सो की प्राथमिकी पंजीकृत करवाई थी। इस मामले में आरोपित जेल में बंद है।

ओखला फेस-1 स्थित इलेक्ट्रॉनिक फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर

शनिवार शाम को महिला अपनी दुकान पर बैठी हुई थी, शाम साढ़े पांच बजे दुष्कर्म पीड़िता दुकान पर पहुंची और दो गोलियां महिला के पेट में मार दी। उसी दौरान महिला के पति वहां पहुंचे और आरोपित लड़की को पकड़ लिया। पुलिस फुटेज खंगाल कर पता लगाने का प्रयास कर रही है उसके साथ कोई और था या नहीं।

See also  128 घंटे मौत से जंग और टूट गई जिंदगी की डोर, दरोगा की पिस्टल से चली गोली से घायल महिला की मौत

नाबालिग को इसलिए चुना ताकि सजा हो कम

पुलिस सूत्रों का कहना है महिला का एक सौतेला बेटा उनसे रंजिश रखता है। वह उन्हें किसी तरह से अपने रास्ते से हटाना चाहता था। इसलिए उसने दुष्कर्म पीड़िता को चुना, जिसने उसके सौतेली भाई पर दुष्कर्म का केस करवाया हुआ है। पुलिस को पता चला है महिला के सौतेले बेटे ने दुष्कर्म पीड़िता को सुपारी दी थी मां को रास्ते से हटाने के लिए। उसने नाबालिग से वारदात को इसलिए अंजाम दिलवाया ताकि सजा कम हो।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...