Home Breaking News दिल्ली में दिल दहला देने वाला हादसा, डिवाइजर से टकरा 35 मीटर तक पलटती चली गई तेज रफ्तार कार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में दिल दहला देने वाला हादसा, डिवाइजर से टकरा 35 मीटर तक पलटती चली गई तेज रफ्तार कार

Share
Share

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नाबालिग बच्चों द्वारा गैर जिम्मेदाराना तरीके से कार चलाने के चलते दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, सोमवार को एक नाबालिग करीब 100 की स्पीड से बैलेनो कार चला रहा था।

कार ने हवा में कई कलाबाजियां खाई

इसी दौरान 17 वर्षीय किशोर ने कार पर नियंत्रण खो दिया है। नियंत्रण खो देने कार डिवाइजर पर जाकर टकरा गई। कार ने हवा में कई कलाबाजियां खाई। इसी दौरान कार सड़क पर करीब 35 मीटर तक पलटी। बता दें कि नाबालिग चालक को इस हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे काफी चोटें भी आई है। इस मामले को लेकर सीआर पार्क थानाध्यक्ष रितेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।

उत्तराखंड में 495 कॉन्स्टेबल प्रमोट होकर बने हेड कॉन्स्टेबल, DGP ने दी बधाई

मामले को लेकर क्या बोली पुलिस?

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। इस रोड पर काफी वाहन चलते है, जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने की संभावना थी। पुलिस ने कहा कि अगर उस समय कई अन्य गाड़ियां सड़क पर होती और उनसे यह कार ज टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पहले भी हुए गंभीर सड़क हादसे

बता दें कि दक्षिणी दिल्ली इलाके में इससे पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके है। इसके अलावा दक्षिण पश्चिमी जिले के किशनगढ़ इलाके में IIT गेट नंबर 1 के सामने सड़क पार कर रहे IIT के टेक्सटाइल विभाग के दो PHD छात्रों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी थी।

See also  एलपीजी के दाम में हुई कटौती, जानें कितने सस्ते हुए हैं कमर्शियल गैस सिलेंडर

इस हादसे में दोनों छात्र पास में ही स्थित SDA मार्केट से खाना खाकर लौट रहे थे। इस दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई थी। वहीं, दूसरे छात्र को गंभीर चोटें आई थी। बता दें कि इस हादसे में पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूर आगे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में लावारिस खड़ी मिली थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...