Home Breaking News देहरादून नगर निगम में मेयर के लिए छात्र राजनीति के धुरंधर आमने-सामने, सौरभ थपलियाल-वीरेंद्र पोखरियाल के बीच जंग
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

देहरादून नगर निगम में मेयर के लिए छात्र राजनीति के धुरंधर आमने-सामने, सौरभ थपलियाल-वीरेंद्र पोखरियाल के बीच जंग

Share
Share

देहरादून: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा सभी नगर पालिका और नगर पंचायत में पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. इसके साथ ही मेयर की 8 सीटों पर भी पहले ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई थी. देहरादून और कोटद्वार नगर निगम में मेयर प्रत्याशियों के लिए पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजे गए थे, केंद्रीय नेतृत्व द्वारा देहरादून नगर निगम के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर वीरेंद्र पोखरियाल और कोटद्वार नगर निगम में रंजना रावत के नाम पर सहमति बनी. जिसके बाद दोनों प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

कांग्रेस पार्टी ने देहरादून मेयर पद के लिए राज्य आंदोलनकारी वीरेंद्र पोखरियाल के नाम पर मुहर लगाई है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के सभी मेयर पद के लिए नाम फाइनल कर दिए हैं. गौरतलब है कि राज्य आंदोलन के दौरान वीरेंद्र पोखरियाल ने युवाओं की आवाज बुलंद करके राज्य आंदोलन को एक नई दिशा दी थी. छात्र राजनीति के समय से ही कांग्रेस का झंडा उठाकर चलने वाले पोखरियाल ने युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस और सहकारिता में अपनी एक अलग जगह बनाई. वह साल 1993 से 1996 तक डीएवी महाविद्यालय देहरादून के छात्र संघ अध्यक्ष रहे.

साल 1994 में राज्य आंदोलन के दौरान वो जेल में भी बंद रहे. उन्होंने राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.साल 2000 में उत्तराखंड राज्य का गठन होने के बाद वह प्रदेश युवा कांग्रेस के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए गए. साल 2004 से अब तक लगातार सहकारी बाजार देहरादून के अध्यक्ष पद पर बन रहे. इसके अलावा साल 2007 में उत्तराखंड किसान कांग्रेस में जिला अध्यक्ष का दायित्व भी उन्हें सौंपा गया. साल 2013 में उत्तराखंड राज्य आवास संघ लिमिटेड में निदेशक बनाए गए. वर्तमान में वीरेंद्र पोखरियाल कांग्रेस पार्टी में प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं.

See also  हर साल आयोजित होगी पीसीएस परीक्षा, आयोग ने लिया फैसला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...