Home Breaking News भयंकर गर्मी में भी पंखा नहीं चलाने दिया, व्हाट्सऐप स्टेटस में मकानमालिक पर आरोप लगाकर फांसी पर झूला छात्र
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

भयंकर गर्मी में भी पंखा नहीं चलाने दिया, व्हाट्सऐप स्टेटस में मकानमालिक पर आरोप लगाकर फांसी पर झूला छात्र

Share
Share

पॉलिटेक्निक करने आए 18 साल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक पॉलीटेक्निक से केमिकल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा कर रहा था. कमरे में मिले सुसाइड नोट के मुताबिक वह मकान मालिक से विवाद होने से परेशान था. छात्र ने मरने से पहले स्टेटस लगाया था जिसमें उसने लिखा था कि मकान मालिक की टेंशन अब झेल नहीं पा रहा हूं और जिसकी वजह से पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है.

मकान मालिक से विवाद के बाद इंजीनियरिंग के छात्र कुलदीप ने किराए के मकान में आत्महत्या कर ली है. मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के गांव बरैया का है. जहां मृतक छात्र लक्ष्मी नारायण नाम के शख्स के मकान में रूम किराए पर लेकर पढ़ाई कर रहा था. छात्र सीतापुर के गांव गोपालपुर का निवासी था. मृतक राजकीय पॉलिटेक्निक जुगुनिया डीह में केमिकल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स के फर्स्ट ईयर का छात्र था. शुक्रवार की सुबह उसका शव पंखे से लटका मिला.

पंखा चलाने को लेकर था विवाद

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते जैदपुर थाना पहुंचे. परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने और परेशान करने का आरोप मकान मालिक पर लगाया है. परिजनों का आरोप है कि कुलदीप ने मरने से पहले स्टेटस लगया था, जिसमें उसने मकान मालिक पर परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए थे. स्टेटस में उसने लिखा था कि मकान मालिक की टेंशन झेल नहीं पा रहा हूं. जिसकी वजह से पढ़ाई भी नहीं कर पा रहा हूं. परिजनों के मुताबिक मकान मालिक लक्ष्मी नारायण कमरे का पंखा नहीं चलाने देता था. इसके अलावा अन्य तरह से भी वह कुलदीप को परेशान करता था. घटना की जानकारी मिलते है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

See also  टिकरी बॉर्डर पर पश्चिम बंगाल की युवती से दरिंदगी का मामला

हॉस्टल न मिलने के चलते परेशान

वहीं कुलदीप के साथी छात्रों का आरोप है कि पॉलिटेक्निक के हॉस्टल में कमरा न मिलने के चलते छात्र किराए पर कमरा ले कर बाहर रह रहा था. जहां मकान मालिक छात्रों को तरह-तरह से परेशान करते हैं. छात्रों के लगाए गए आरोपों पर प्राचार्य का कहना है कि यह संस्था नई है और 2021 में ही शिफ्ट होकर दूसरी जगह आई है. कॉलेज में दो हॉस्टल का काम अधूरा पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से छात्रों को बाहर रूम लेकर रहना पड़ता है. प्राचार्य ने बताया कि शासन और प्रशासन से लगातार बजट की मांग की जा रही है. जिससे की जल्द से जल्द हॉस्टल को बनाया जा सके. पुलिस अधिकारी अमित प्रताप सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...