ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने एक बदमाश को तमंचे के साथ गिरफ्तार हुआ है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। पुलिस ने कोई घटना होने से पहले आरोपी को धर दबोचा और उससे जांच पड़ताल कर रही है।
सड़कों पर खुलेआम तंमचा लेकर घूमा रहा था
इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम को तिलपता गांव की तरफ से सर्विस रोड पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता हुआ दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों को देखकर उक्त व्यक्ति रास्ता बदलकर जाने लगा। संदेह के आधार पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम भारत पुत्र महिपाल निवासी ग्राम तिलपता बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।