Home Breaking News मेले में चलते-चलते अचानक रुक गया झूला, हवा में ही अटक गए 50 से ज्यादा लोग, Video हुआ वायरल
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

मेले में चलते-चलते अचानक रुक गया झूला, हवा में ही अटक गए 50 से ज्यादा लोग, Video हुआ वायरल

Share
Share

राजधानी दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में बीती रात एक घटना हो गई. यहां नरेला के रामलीला मैदान में मेले में लगा झूला अचानक चलते-चलते रुक गया. इस घटना के समय झूले पर बच्चों समेत कई लोग सवार थे. झूला रुका तो चीख-पुकार मच गई. इसके बाद जैसे-तैसे सीढ़ियां लगाकर लोगों को नीचे उतारा गया.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के नरेला में स्थित रामलीला ग्राउंड में रामलीला हो रही है. यहां लोगों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगे हुए हैं. बुधवार की रात अचानक एक झूला चलते-चलते रुक गया. इसके बाद जब काफी देर तक झूला चालू नहीं हुआ तो लोग घबरा गए. झूले पर कई बच्चे और बड़े सवार थे.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया KIA के शोरूम का उद्घाटन

जब काफी देर हो गई तो लोगों में चीख-पुकार मचने लगी. करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक सभी हवा में फंसे रहे. कई लोग तो अपनी सीट छोड़कर झूले के एंगल पकड़कर खुद ही उतरने की कोशिश करने लगे. इसके बाद मेला प्रबंधन के लोग मौके पर पहुंचे और सीढ़ियां लगाकर बच्चों और बड़ों को झूले से उतारा गया.

नोएडा में लगे मेले में भी हो गया था हादसा

बता दें कि इससे पहले नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर सोम बाजार में एक हादसा हो गया था. यहां मेले के दौरान झूला चल रहा था, तभी झूले से एक महिला गिर गई थी, जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद मेले में हड़कंप मच गया था. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की थी. इस घटना में शालू नाम का एक युवक भी घायल हो गया था.

See also  गोरखनाथ मठ के सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी मुर्तजा बोला, मुसलमानों संग गलत हो रहा...गुस्से में किया हमला
Share
Related Articles