Home Breaking News तांत्रिक ने कहा कामवाली चोर है तो मालिक ने कमरे में बंद कर दिया ऐसा काम…
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

तांत्रिक ने कहा कामवाली चोर है तो मालिक ने कमरे में बंद कर दिया ऐसा काम…

Share
Share

साउथ दिल्ली में तांत्रिक क्रिया के बाद एक परिवार ने अपने घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका को निर्वस्त्र कर बंधक बना लिया. फिर उसकी जमकर पिटाई की गई. दरअसल, आरोपियों ने घर में 10 महीने पहले हुई चोरी का पता लगाने के लिए एक तांत्रिक को बुलाया था. तंत्र-मंत्र के बाद तांत्रिक ने पीड़ित महिला को चोरी का दोषी करार दिया था.

इसके बाद घरेलू सहायिका की सजा तय की गई. सजा के तौर पर महिला को निर्वस्त्र कर कमरे में बंद कर पीटा गया. इस जिल्लत से तंग आकर महिला ने चूहे मारने वाली दवा खा ली और उसकी तबीयत बिगड़ गई. तुरंत ही आरोपियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही मैदानगढ़ी थाना  पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 43 साल की पीड़िता अपने परिवार के साथ अंसल विला, सतबारी स्थित एक कोठी में रहती है. यहां वह पिछले दो साल से घरेलू कामकाज कर रही थी.

इसी बीच, 10 माह पहले इस कोठी में चोरी हो जाती है. चोर का पता लगाने के लिए 9 अगस्त को मालकिन ने एक तांत्रिक को बुलाया. तांत्रिक ने तंत्र क्रिया शुरू की और मालकिन को चावल-चूना देकर सभी घरेलू नौकरों को खिलाने के लिए कहा. तांत्रिक ने कहा- इसे खाने के बाद जिसका मुंह लाल हो जाएगा, वही चोर होगा. चावल खाने के बाद पीड़िता का मुंह लाल हो गया. इसके बाद मालकिन ने उसकी जमकर पिटाई की.

इतना ही नहीं, निर्वस्त्र कर उसे एक कमरे में 24 घंटे से ज्यादा बंधक बनाए रखा. पीड़िता 10 अगस्त की शाम को शौच करने के बहाने  बाथरूम में गई, जहां उसने चूहे मारने की दवा खा ली. पुलिस ने इस मामले में 11 अगस्त को केस दर्ज किया है. अब पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर हल्की धाराओं में केस दर्ज करने का आरोप लगाया है.

See also  अमरोहा में तांत्रिक ने मांगी बेटे की बलि तो जानिये परिवार वालों ने क्या किया
Share
Related Articles