Home Breaking News नोरा फतेही के बेहद ग्लैमरस अवतार के साथ रिलीज हुआ ‘डर्टी लिटिल सीक्रेट’ का धमाकेदार टीजर !
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

नोरा फतेही के बेहद ग्लैमरस अवतार के साथ रिलीज हुआ ‘डर्टी लिटिल सीक्रेट’ का धमाकेदार टीजर !

Share
Share

नई दिल्ली। ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही (Nora Fatehi) के फैंस काफी समय से उनके नए गाने का इंतजार कर रहे थे। जिसे खत्म करते हुए नोरा ने शुक्रवार को अपने अगले म्यूजिक वीडियो ‘डर्टी लिटिल सीक्रेट’ की घोषणा कर दी है और इसी के साथ गाने का टीजर भी जारी कर दिया है। टीजर में नोरा अपने सभी म्यूजिक वीडियो का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रही हैं और बेहद हॉट लग रही हैं।

नोरा फतेही द्वारा शेयर किए गए इस टीजर में नोरा के एक से बढ़कर एक अवतार देखने को मिल रहे हैं। टीजर की शुरूआत में नोरा रेड कलर के डीप नेक गाउन में नजर आती हैं। इसके बाद उनके कई अलग-अलग बेहद बोल्ड लुक देखने को मिलते हैं। टीजर के बीच में डांसिंग क्वीन के कुछ डांस स्टेप्स की झलक देखने को भी मिलती है। वीडियो में एक्ट्रस के साथ जैक नाइट भी दिख रहे हैं। जिन्होंने इस गाने को अपनी आवाज दी है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘डर्टी लिटिल सीक्रेट’ गाने का टीजर शेयर करते हुए नोरा फतेही ने कैप्शन में गाने के रिलीज डेट की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘डर्टी लिटिल सीक्रेट टीजर, म्यूजिक वीडियो 7 जून को मेरे यूट्यूब चैनल पर आएगा…सेव द डेट।’

नोरी फतेही इन दिनों आईफा में शामिल होने के लिए दुबई गई हुई हैं। इस अवार्ड शो में नोरा स्टेज परफॉर्मेंस देने वाली हैं। जहां से नोरा का अपने फैन के साथ डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि सुपरहिट फिल्म बाहुबली के पार्ट वन में आइटम डांस कर चर्चा में आने वाली नोरा अब तक ‘दिलबर-दिलबर’, नाच मेरी रानी, और ‘कुसु-कुसु’ सहित कई गानों पर अपने डांसिंग मूव्स से सबका दिल जीत चुकी हैं। इसके अलावा नोरा फतेही ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’, ‘बाटला हाउस’, ‘भुज’, ‘स्त्री’ जैसी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इन दिनों वे डांस दिवाने जूनियर जज कर रही हैं।

See also  38 टांके-10 फीसदी दिव्यांग, फिर भी नहीं टूटा जज्बा, साइकिल से तय किया 30 हजार KM
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...