Home Breaking News क्या चोर बनेगा रे तू! घर में चोरी के बाद अपनी बाइक ही छोड़ गया चोर, और फिर…
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

क्या चोर बनेगा रे तू! घर में चोरी के बाद अपनी बाइक ही छोड़ गया चोर, और फिर…

Share
Share

बांदा में एक हैरान कर देने वाला अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां चोर चोरी करने के बाद बाइक छोड़ गया. जब सुबह मालिक ने देखा तो उसके होश उड़ गए. मजे की बात यह है कि सुबह चोर बाइक लेने खुद मालिक के घर पहुंच गया. उसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है. मामला सुनते ही पुलिस खुद हैरानी में पड़ गए और पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

SHO पंकज कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां जरैली कोठी लालू के डेरा के रहने वाले रामसिया निषाद ने बताया कि बीती रात वह घर पर परिवार संग सो रहा था. उसी दौरान कुछ अज्ञात चोर आये और बक्सा का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये चुरा लिये. आवाज सुनकर पीड़ित का बेटा जग गया और शोर मचाया तो चोरी करने आये चोर भाग निकले. इस दौरान वे अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए.

मजे की बात यह है कि सुबह जब चोर बाइक लेने आये तो सभी हैरानी में पड़ गए. बाइक ले जाने की जिद पर अड़ गए, न देने पीड़ित ने गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और पैसा वापस दिलाने की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

See also  नेट परीक्षा पास कर नगर की छात्रा ने चमकाया क्षेत्र का नाम

कोतवाली नगर के SHO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एक चोरी की घटना संज्ञान में आई है. इसमें चोर घर के लोगों के जागने के बाद भाग गया और मौके पर अपनी बाइक छोड़ गया. गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...