Home Breaking News मंदिर में पहले प्रसाद चढ़ाया, भगवान से माफी मांगी, फिर लड्डू गोपाल की मूर्ति चुरा ले गया चोर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मंदिर में पहले प्रसाद चढ़ाया, भगवान से माफी मांगी, फिर लड्डू गोपाल की मूर्ति चुरा ले गया चोर

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मेरठ के प्रवेश बिहार इलाके के एक मंदिर से कृष्ण भगवान की मूर्ति चोरी गई. पहले चोर ने मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद मूर्ति को चुनरी ओढ़ाकर लड्डू गोपाल (श्श्रीकृष्ण के बाल रूप) को वहां से उठा ले गए. पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी होने पर इलाके के लोगों ने हंगामा किया.

पुलिस का कहना है कि लड्डू गोपाल को बरामद कर लिया गया है, लेकिन इलाके के लोगों को कहना है कि बरामद हुई मूर्ति उनके मंदिर की नहीं है. उनको अपने ही लड्डू गोपाल चाहिए. हालांकि, इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

मूर्ति चोरी होने के बाद परिवार दुखी

दरअसल, मामला 22 सितंबर की सुबह 4 बजे के बाद का बताया का रहा है. मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के प्रवेश बिहार के रहने वाले सुमन गर्ग के निवास स्थान पर बने मंदिर से चोरों ने लड्डू गोपाल (श्रीकृष्ण के बाल रूप) की मूर्ति चोरी कर ली. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जब सुमन गर्ग ने सीसीटीवी देखा तो उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया. मंदिर से लड्डू गोपाल के चोरी हो जाने के बाद परिवार बेहद दुखी था.

Aaj Ka Panchang 26 September: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लड्डू गोपाल बरामद करने का दावा किया. इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब परिजनों ने कह दिया कि बरामद हुए लड्डू गोपाल उनके नहीं है.

See also  देवरिया हत्याकांड के बाद चल सकता है बुलडोजर, प्रेमचंद यादव के घर बेदखली का नोटिस चस्पा

16 साल पहले मूर्ति को मंदिर में किया गया था स्थापित

सीसीटीवी में दिख रहा है कि पहले चोर ने पूजा की और उसके बाद वह मूर्ति को चोरी कर कर ले गया. इलाके के लोगों को कहना है कि 16 साल पहले लड्डू गोपाल की मूर्ति मंदिर में स्थापित की गई थी. लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी होने से मंदिर में आने जाने वाले लोग लड्डू गोपाल की रख रखाव करने वाले मालिक उदास हैं. घटना के खुलासे को लेकर लोगों ने रविवार रात को चौकी के बाहर पहुंचकर हंगामा भी किया.

वहीं, इस मामले में सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ा था, जिसके पास से कई मूर्तियां बरामद की गई हैं. इलाके के लोगों को मूर्ति दिखाई जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.

पीतल की मूर्ति

बता दें कि सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप को लड्डू गोपाल माना जाता है. जो लड्डू गोपाल को मंदिर में स्थापित करता है. वो परिवार की सदस्य की तरह ही लड्डू गोपाल की देख रेख भी करता है. लड्डू गोपाल की मूर्ति पीतल की बनी होती है. अब ऐसे में मूर्ति की कीमत भी काफी होती है. हालांकि, यहां मूर्ति चोरी होने पर लोगो की भावनाएं आहत हुई हैं. जिससे लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...