यूपी के सीतापुर में देर रात एक घर मे घुसे चोरों के गैंग की ग्रामीणों ने जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जिसमें एक चोर की इलाज के दौरान मौत हो गई. ग्राम प्रधान की तहरीर पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं, चोरों की तहरीर पर भी गांववालों पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
बता दें कि पूरा मामला रामपुर मथुरा थाना क्ष्रेत्र के लोकिया गांव का है. जहां बीती रात ग्राम प्रधान के घर तीन चोरों ने धावा बोल दिया था. इसी दौरान घर के लोगों की आंख खुल गई. अपने आप को घिरा देख चोर भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. चोरों ने खुद को बचाने के लिए अवैध असलहे से फायर कर दिया. ये देखते ही गांववालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
एक चोर ग्रामीणों की पकड़ में आ गया
इस बीच भोंदू नाम का चोर ग्रामीणों की पकड़ में आ गया. उन्होंने लाठी-डंडों से उसे पीटना शुरू कर दिया. लोगों ने भोंदू को इतना मारा कि इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों की भीड़ चोर को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है.
घायल चोर को गंभीर हालत में सीतापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया. मगर वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर एसपी सीतापुर, चक्रेश मिश्रा ने कहा कि लोकिया गांव से आज (21 अगस्त) सुबह एक सूचना आई थी कि कुछ चोर गांव के ही प्रधान अखिलेश भार्गव के यहां चोरी के इरादे से घुस आए थे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया है. फिर उन्हीं लोगों द्वारा चोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
एसपी के मुताबिक, पकड़े गए चोरों का पहले से ही एक आपराधिक इतिहास है. ग्राम प्रधान की तहरीर पर चोरों के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत किया जा रहा है. साथ ही चोरों की तहरीर पर भी ग्रामवासियों के खिलाफ कैद दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.