Home Breaking News Ind vs SL T20I: आखिरी 12 गेंदों का रोमांच, कैसे रिंकू-सूर्या ने गेंदबाजी से पलट दिया खेल
Breaking Newsखेल

Ind vs SL T20I: आखिरी 12 गेंदों का रोमांच, कैसे रिंकू-सूर्या ने गेंदबाजी से पलट दिया खेल

Share
Ind vs SL T20I
Share

Ind vs SL T20I: भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली है. दोनों टीमों ने अपनी-अपनी पारी में निर्धारित 20 ओवरों में 137 रन बनाए थे, जिसके कारण परिणाम लाने के लिए सुपर-ओवर का सहारा लिया गया. सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को केवल 2 रन बनाने दिए. वहीं टीम इंडिया ने सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर अपनी जीत सुनिश्चित की. श्रीलंका को एक समय जीत के लिए 30 गेंद में 30 रन बनाने थे, लेकिन भारत की डेथ बॉलिंग ने एक बार फिर से कहर ढाया.

भारत ने पहले खेलते हुए 137 रन बनाए थे, जिसमें शुभमन गिल ने 37 गेंद में 39 रन की पारी खेलकर महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उनके अलावा रियान पराग ने 26 और वॉशिंग्टन सुंदर ने भी 25 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और अनुभवी संजू सैमसन इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, वहीं यशस्वी जायसवाल भी महज 10 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं जब श्रीलंकाई टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 58 रन की अहम साझेदारी हुई.

श्रीलंकाई टीम के लिए जीत आसान तब बन गई जब निसंका के आउट होने के बाद कुसल मेंडिस और कुसल परेरा ने कमान संभाली. उन दोनों के बीच 52 रन की साझेदारी ने भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था मगर 16वें ओवर में रवि बिश्नोई ने कुसल मेंडिस का विकेट लेकर टीम इंडिया की उम्मीदों को जीवंत रखा. वहीं उससे अगले ओवर में वॉशिंग्टन सुंदर ने वानिंदु हसरंगा और चरिथ असलंका को लगातार 2 गेंदों पर आउट करके डबल झटका दिया.

See also  विश्व क्रिकेट में ये तूफानी खिलाड़ी बनेगा अगला ‘Virat और Babar’, पाकिस्तानी दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

रिंकू सिंह ने गेंदबाजी से दिखाया कमाल

रिंकू सिंह एक बल्लेबाज हैं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने अपना बॉलिंग डेब्यू किया. उन्होंने अपने करियर की दूसरी ही गेंद पर कुसल परेरा का विकेट लिया, जो 46 रन बनाकर सेट होकर खेल रहे थे. इसी ओवर में उन्होंने रमेश मेंडिस का विकेट भी झटकते हुए भारत की मैच में वापसी कराई. इस बीच आखिरी ओवर सूर्यकुमार यादव ने डाला, जिन्हें 6 गेंद में 6 रन बचाने थे. सूर्यकुमार यादव ने भी लगातार 2 गेंद में 2 विकेट लिए, लेकिन आखिरी गेंद फेंके जाने तक दोनों टीम बराबरी पर रहीं.

सुपर ओवर का लेखा जोखा

श्रीलंका सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने आई. वॉशिंग्टन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे. पहली गेंद पर 2 रन आए, लेकिन दूसरी ही गेंद पर कुसल परेरा और उससे अगली ही गेंद पर पथुम निसंका भी चलते बने. इसलिए भारत को जीत के लिए महज 3 रन बनाने थे. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.

Share
Related Articles