संभल में होली से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं होली और रमजान का दूसरा जुमा एक दिन होने की वजह से जुमे की नमाज का समय बदला गया. शांति बनाए रखने के लिए पीएसी की सात कंपनियां तैनात की गई हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि 14 मार्च को जुमे की नमाज दोपहर 2.30 बजे के बाद होगी. हिंदू समुदाय के लोग दोपहर 2.30 बजे तक होली खेलेंगे.
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि होली और रमजान के पहले शुक्रवार को देखते हुए संभल में पीएसी की सात कंपनियां तैनात की गई हैं. पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया जा रहा है. सत्यव्रत पुलिस चौकी पर एक एंटीना लगाने के साथ ही ऊंचाई पर स्थित होने के कारण जिला नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है.
होली के दिन जुमे की नमाज का बदला टाइम
उन्होंने बताया कि जिले में पूरी तरह से शांति है. होली के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए मोहल्ला स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं. शांति समिति की बैठक में होली और जुमे की नमाज को लेकर एसपी ने कहा कि जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों से बातचीत की गई. बातचीत के दौरान तय किया गया कि अगले जुमे की नमाज दोपहर 2.30 बजे के बाद होगी और हिंदू समुदाय के लोग दोपहर 2.30 बजे तक होली खेलेंगे और अपने घर चले जाएंगे.
‘अफवाहों पर ध्यान न दें’
उन्होंने कहा कि संभल जिले की पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है. लोगों को किसी भी तरह की अफवाह से बचना चाहिए. अगर कोई अफवाह फैलाता है तो इसके बारे में पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते उसका निवारण किया जा सके. मैं सभी से अपील करूंगा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न करें.
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मीडिया को बताया कि संभल शहर को छह जोन और 29 सेक्टरों में बांटा गया है. सभी सेक्टरों में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. थाना स्तर और जिला स्तर पर शांति समिति की बैठकें हो चुकी हैं.