Home Breaking News यूपी के इस शहर में बदला गया जुमे की नमाज का समय, होली के दिन ढाई बजे के बाद होगी नमाज
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी के इस शहर में बदला गया जुमे की नमाज का समय, होली के दिन ढाई बजे के बाद होगी नमाज

Share
Share

संभल में होली से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं होली और रमजान का दूसरा जुमा एक दिन होने की वजह से जुमे की नमाज का समय बदला गया. शांति बनाए रखने के लिए पीएसी की सात कंपनियां तैनात की गई हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि 14 मार्च को जुमे की नमाज दोपहर 2.30 बजे के बाद होगी. हिंदू समुदाय के लोग दोपहर 2.30 बजे तक होली खेलेंगे.

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि होली और रमजान के पहले शुक्रवार को देखते हुए संभल में पीएसी की सात कंपनियां तैनात की गई हैं. पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया जा रहा है. सत्यव्रत पुलिस चौकी पर एक एंटीना लगाने के साथ ही ऊंचाई पर स्थित होने के कारण जिला नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है.

होली के दिन जुमे की नमाज का बदला टाइम

उन्होंने बताया कि जिले में पूरी तरह से शांति है. होली के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए मोहल्ला स्तर पर शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं. शांति समिति की बैठक में होली और जुमे की नमाज को लेकर एसपी ने कहा कि जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों से बातचीत की गई. बातचीत के दौरान तय किया गया कि अगले जुमे की नमाज दोपहर 2.30 बजे के बाद होगी और हिंदू समुदाय के लोग दोपहर 2.30 बजे तक होली खेलेंगे और अपने घर चले जाएंगे.

See also  घायल आयुष की पत्‍नी का भाई ह‍िरासत में, लखनऊ में भाजपा MP कौशल किशोर के बेटे ने साज‍िश के तहत खुद पर चलवाई गोली

‘अफवाहों पर ध्यान न दें’

उन्होंने कहा कि संभल जिले की पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है. लोगों को किसी भी तरह की अफवाह से बचना चाहिए. अगर कोई अफवाह फैलाता है तो इसके बारे में पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते उसका निवारण किया जा सके. मैं सभी से अपील करूंगा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न करें.

संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मीडिया को बताया कि संभल शहर को छह जोन और 29 सेक्टरों में बांटा गया है. सभी सेक्टरों में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. थाना स्तर और जिला स्तर पर शांति समिति की बैठकें हो चुकी हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...