ग्रेटर नोएडा। कोतवाली दादरी क्षेत्र के लुहारली टोल प्लाजा पर दरोगा को टोल पास करने में देरी होने पर पुलिस कर्मी को बैरियर पर भेजकर बैरियर हटाने का वीडियो वायरल हो रहा है। टोल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने कार नंबर के आधार पर पुलिस कर्मियों की पहचान शुरू की।
लुहारली टोल प्रबंधक विनीत कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह एक सेंट्रो कार दादरी की तरफ से टोल नंबर पांच पर आकर रुकी। उसमें से एक सिपाही उतरता है और बैरियर हटाता है जिसका विरोध टोल कर्मी करता है।
आरोप है कि सिपाही उसके साथ मारपीट कर देता है। इतने में पीछे से दरोगा जी कार से नीचे उतरते हैं और टोल प्रबंधन पर टोल पार करने में देरी करने आरोप लगाते है। मौके पर टोल के सीनियर अधिकारी पहुंचने पर मामला शांत हो जाता है। पुलिस कर्मी दरोगा दोनों मौके से चले जाते है।
यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है दोनों तरफ से जांच कर कार्रवाई की जायेगी।