Home Breaking News बाग में सो रहे चौकीदार की पत्थर और लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, खून से लथपथ शव देख फैली सनसनी
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

बाग में सो रहे चौकीदार की पत्थर और लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या, खून से लथपथ शव देख फैली सनसनी

Share
Share

हरिद्वार : कनखल निर्मल में बाग में सो रहे एक चौकीदार की पत्थर और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सुबह चौकीदार का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने हर एंगल से हत्या की जांच शुरू कर दी है।

रोजाना की तरह रात में वह बाग में सोया हुआ था चौकीदार

पुलिस के मुताबिक, बजरी वाला बैरागी कैंप निवासी राम तीरथ 55 वर्ष निर्मल बाग का चौकीदार था। वह माली का काम भी देखता था। रोजाना की तरह रात में वह बाग में सोया हुआ था। उसी दौरान किसी ने पत्थर और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच की शुरू

सुबह बुजुर्ग का खून से लथपथ शव बरामद हुआ तो सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। बुजुर्ग की हत्या क्यों और किसने की है, इसकी जांच की जा रही है। हत्या के पीछे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बाइक सवार भाइयों को घेरकर डंडों से पीटा

लक्सर बाजार में सामान खरीदने आए दो भाइयों पर कुछ युवकों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लक्सर कोतवाली के हुसैनपुर गांव निवासी विपिन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने भाई सुमित के साथ लक्सर बाजार में सामान खरीदने के लिए आया था।

वापसी के दौरान आरोपित राहुल और अजय निवासी ग्राम शेखपुरी कोतवाली लक्सर और मोहित व रोहित निवासी ग्राम शाहपुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने बाइक से उतारकर डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया। आसपास के व्यक्तियों ने आकर उन्हें बचाया। बाजार चौकी प्रभारी यशवीर ङ्क्षसह नेगी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

See also  पत्नी की जिद के आगे हारा पति! पंचायत के सामने रोया-गिड़गिड़ाया फिर भी बीवी ने किया ये काम
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...