Home Breaking News भारत को अंजाम भुगतने की चेतावनी देने वाले डिप्टी एनएसए के दौरे पर व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान, जानें क्या कहा?
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

भारत को अंजाम भुगतने की चेतावनी देने वाले डिप्टी एनएसए के दौरे पर व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान, जानें क्या कहा?

Share
Share

वाशिंगटन। दो दिवसीय भारत दौरे पर आए अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह ने रूस का साथ देने पर भारत को चेतावनी दी। हालांकि, अब अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की भारत यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया आई है। व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि दलीप सिंह ने भारत यात्रा के दौरान अमेरिकी प्रतिबंधों के लक्ष्यों और तंत्र पर भारतीय समकक्षों के साथ चर्चा की। साथ ही उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों के बारे में भारतीय समकक्षों के साथ गहन चर्चा की।

व्हाइट हाउस ने क्या कहा

दरअसल, अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह 30 से 31 मार्च तक भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। उनके इस दौरे पर व्हाइट हाउस ने बयान जारी किया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि इस सप्ताह उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह अमेरिका-भारत आर्थिक सहयोग को गहरा करने के लिए दिल्ली दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हमारे साझा हितों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। बयान में आगे कहा गया है कि दलीप सिंह ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के हमले को लेकर आर्थिक प्रभावों के बारे में भारतीय समकक्षों के साथ वार्ता की। अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधान सचिव पीके मिश्रा, वाणिज्य मंत्री और भारतीय जी20 शेरपा पीयूष गोयल, विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला, उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिश्री और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ से मुलाकात की थी।

See also  अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विपक्षियों पर बरसे पीएम इमरान खान, बोले- एक गेंद में तीन विकेट गिराऊंगा

दलीप सिंह का भारत दौरा रहा सफल- व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस ने बयान में कहा कि दलीप सिंह ने रूस पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों के लक्ष्यों और तंत्र पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र फ्रेमवर्क के विकास, बिल्ड बैक बेटर वर्ल्ड के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे को वितरित करने, इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क के विकास और वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के बारे में चल रही चर्चाओं को आगे बढ़ाया। उनकी ये बातचीत अच्छी रही है और दोनों पक्ष अपने करीबी परामर्श को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस बीच, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका 11 अप्रैल को वाशिंगटन में 2+2 वार्ता आयोजित करने वाले हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने समकक्ष विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा सचिव लायड आस्टिन से मुलाकात करेंगे। जयशंकर और राजनाथ सिंह के बीच अन्य बैठकें भी होंगी

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...