Home Breaking News पूरे परिवार पर ‘भूत’ का साया, अचानक करने लगे ऐसी हरकत; पुलिस भी हुई हैरान
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

पूरे परिवार पर ‘भूत’ का साया, अचानक करने लगे ऐसी हरकत; पुलिस भी हुई हैरान

Share
Share

मेरठ : मेरठ-दिल्ली हाईवे पर शनिवार को एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. हाईवे पर एक परिवार ने कीचड़ में बैठक ड्रामा शुरू कर दिया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, परिवार के पांचों सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार के पांचों सदस्य रिठानी के रहने वाले हैं. परिवार में पत्नी, दो बेटे, दो बेटियां हैं. शुक्रवार देर शाम परिवार के सदस्य घर में शरीर पर राख मलकर पूजा पाठ कर रहे थे. पड़ोसियों ने यह देख लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस पूछताछ में किशोरी ओर उसके परिवार ने बताया कि हम पर दैवीय शक्ति है. इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को समझाकर घर भेज दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को परिवार के सदस्य हाईवे पर आकर कीचड़ में बैठ गए. फिर ये लोग कीचड़ में बैठकर अजीब हरकतें करने लगे. परिवार के सदस्य लोगों के सामने अजीब इशारे और अलग भाषा में बातचीत करने लगे. इन लोगों की हरकतें देखकर आने जाने वाले राहगीर भी चौंक गए. सूचना पर थाना पुलिस फिर मौके पर पहुंची और परिवार को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने इन लोगों के पड़ोसियों और रिश्तेदारों को बुलाकर पूछताछ की है. फिलहाल पुलिस ने परिवार को समझाकर जिला अस्पताल भेज दिया है.

एसएचओ परतापुर दिलीप सिंह बिष्ट का कहना है कि हंगामा करने वाला परिवार पढ़ा लिखा है. एक युवक जिम करता है. एक युवक ने बीएससी की है. बाकी मामले की जांच कर रहे हैं. ये लोग सड़क पर बैठकर आते जाते लोगों को परेशान कर रहे थे. मामले की जांच की जा रही है.

See also  आप भी हो गए हैं डायबिटीज के शिकार? तो ये टिप्स करें फॉलो, ब्लड शुगर लेवल रहेगा कंट्रोल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...