Home Breaking News शर्मनाक: पत्नी ने प्रेमी से कराई थी पति की हत्या, अपहरण की झूठी रची थी साजिश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शर्मनाक: पत्नी ने प्रेमी से कराई थी पति की हत्या, अपहरण की झूठी रची थी साजिश

Share
Share

गोंडा। इटियाथोक के दवा विक्रेता की हत्या के मामले का राजफाश करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त किया गया बसुला व दो मोबाइल भी बरामद किया है। अवैध संबंध में मृतक की पत्नी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अन्जाम दिलाया था।

इटियाथोक थाना के रमवापुर नायक गांव निवासी दयाराम विश्वकर्मा की तहरीर पर उसके बेटे दवा विक्रेता लालमनि के अपहरण का मुकदमा बीते 17 मई को लिखा गया था। चार लाख रुपये फिरौती की मांग किए जाने की बात भी कही गई थी। गुरुवार की शाम अपहृत दवा विक्रेता लालमनि का शव गांव के बगल ही भूसे में दबा हुआ पाया गया।

झाड़-फूंक के बहाने बनाए थे अवैध संबंध : पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि घटना के राजफाश के लिए पांच टीमें लगाई गई थी। जांच व पूछताछ के दौरान चौकाने वाले तथ्य सामने आए। एसपी ने कहा कि मृतक के गांव का ही रहने वाला जुम्मन झाड़-फूंक करता है। झाड़-फूंक के बहाने जुम्मन का मृतक की पत्नी से अवैध संबंध हो गया। दोनों ने लालमनि को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची। जुम्मन व मृतक की पत्नी ने गांव के ही साथी नाथू विश्वकर्मा के साथ हत्या की योजना बनाई।

शराब पीने के बहाने बुलाया और कर दी हत्‍या :  एसपी ने कहा कि साजिश के तहत नाथू ने 16 मई की देर शाम लालमनि को फोन कर शराब पीने के लिए नहर पुलिया समवापुर बुलाया। शराब पिलाने के दौरान योजना के तहत लालमनि पर बसुला से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। नाथू ने साथियों के साथ मिलकर लालमनि का शव बोरे में भरकर गांव के बगल ही गड्ढा खोदकर भूसे के नीचे दबा दिया। इसके बाद नाथू ने लालमनि के फोन से उसकी पत्नी को सूचना दी।

See also  दाऊद कनेक्शन में गिरफ्तार नवाब मलिक की ED दफ्तर में कटी पहली रात, मलिक के इस्तीफे की मांग पर आज BJP का महाराष्ट्र में प्रदर्शन

अपहरण के नाम पुल‍िस को क‍िया गुमराह : लालमनि की पत्नी ने साजिश के तहत डायल 112 को पति के अपहरण की सूचना दी। गुमराह करने के लिए लालमनि की पत्नी ने पूरी घटना की साजिश रची थी। एसपी ने कहा कि हत्या आरोपित जुम्मन, रामनाथ उर्फ नाथू, बैरागीजोत निवासी दीनानाथ वर्मा, अयाह निवासी जगदीश उर्फ बंगाली, राम नाथ इमिलिया निवासी सरवन कुमार व मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने घटना का राजफाश कर आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...