Home Breaking News सपा विधायक इरफान सोलंकी के पक्ष का गवाह कोर्ट में बयान से पलटा, मुकदमे को किया कमजोर?
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सपा विधायक इरफान सोलंकी के पक्ष का गवाह कोर्ट में बयान से पलटा, मुकदमे को किया कमजोर?

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कानपुर के जाजमऊ में एक महिला की झोपड़ी जलाने के मामले में उन्हें सजा भी हो सकती है. दरअसल इस वारदात के मुख्य गवाह ने अपना बयान बदल लिया है. इस बार उसने साफ तौर पर कहा है कि वारदात के वक्त विधायक और उनके भाई समेत एक अन्य आदमी मौके पर मौजूद था. इस मुकदमे में विधायक इरफान सोलंकी जेल में बंद हैं.

उन्होंने अपने बचाव के लिए काफी कोशिशें की, लेकिन अब तक उन्हें निराशा ही हाथ लगी है. कानपुर कोर्ट में चल रहे इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान सभी गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है. मुख्य गवाह, जिसने अपने पहले बयान में कहा था कि वह मंदिर से लौट रहा था तो झोपड़ी में आग लगी थी, लेकिन मौके पर उसने किसी को नहीं देखा. अब उसी गवाह ने कोर्ट को बताया है कि घटना के वक्त इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी मौके पर मौजूद थे.

कानपुर पुलिस के जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी के मुताबिक मुख्य गवाह की गवाही के बाद इरफान सोलंकी के में फास्ट ट्रैक कोर्ट इसी महीने अपना फैसला सुना देगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कानपुर कोर्ट के एमपी एमएलए कोर्ट में मुख्य गवाह ऋषभ गुप्ता की गवाही हुई. इसमें मामला लगभग साफ हो गया. ऋषभ ने कोर्ट में विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी और उनके परिवार के ही एक व्यक्ति का नाम कोर्ट में लिया है.

आज का पंचांग 24 सितंबर 2023: सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग, सूर्य दोष उपाय, देखें मुहूर्त, अशुभ समय और राहुकाल

गवाह ने बदला बयान

See also  शिव 'राज' 20-20 में पास, 28 में से भाजपा ने जीतीं 19 सीटें,क्लीन बोल्ड हुए कमल-दिग्गी

बताया है कि आगजनी के समय यह तीनों लोग मौके पर मौजूद थे. इससे पहले पुलिस को दिए बयान में उसने बताया था कि घटना के वक्त वह सिद्धनाथ मंदिर से वापस लौट रहा था. उस समय उसने झोपड़ी में आग लगी देखी थी, लेकिन मौके पर कोई उसको दिखाई नहीं पड़ा था. उसने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी थी.

अब विधायक इरफान सोलंकी के वकील शिवाकांत दीक्षित का कहना है कि उन्हें इस मामले में साजिश नजर आ रही है. जिस प्रकार से पुलिस और गवाह उनके क्लायंट के प्रति सख्ती दिखा रहे हैं, गवाह ने अपना बयान बदला है, उससे उन्हें शक हो रहा है.वकील शिवकांत ने कानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में एक अर्जी भी दाखिल की है. इसमें आरोप लगाया है कि पुलिस गवाहों पर बयान बदलने के लिए दबाव डाल रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...