Home Breaking News शादी का झूठा वादा कर महिला से करता रहा रेप, दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपी को अग्रिम जमानत देने से किया इनकार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

शादी का झूठा वादा कर महिला से करता रहा रेप, दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपी को अग्रिम जमानत देने से किया इनकार

Share
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
Share

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने शादी का झांसा देकर महिला से शारीरिक संबंध बनाने के एक आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. मालूम हो कि आरोपी पहले से शादीशुदा है. अदालत ने कहा कि व्यक्ति ने ‘हर बार’ महिला को धोखा दिया. न्यायालय ने उसे भगोड़ा अपराधी करार देते हुए कहा कि वह राहत पाने का हकदार नहीं हैं. न्यायमूर्ति योगश खन्ना ने कहा, ‘याचिकाकर्ता ने हर बार पीड़िता को धोखा दिया है, जिसपर विचार करते हुए इन परिस्थितियों में वह अग्रिम जमानत पाने का हकदार नहीं है. क्योंकि वह जांच में शामिल नहीं हुआ है, इसलिए उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया जाता है.’

आरोपी ने इस डर से अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी कि उसे इस साल वसंत कुंज थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तार होने की आशंका है. महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि अक्टूबर 2018 से शादी के बहाने उसका शोषण किया जा रहा था. आरोपी ने अपनी याचिका में कहा कि वे एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिए संपर्क में आए थे और दोनों के बीच सहमति से शारीरिक संबंध बने थे.

याचिका में दावा किया गया है कि इसके बाद वे दिल्ली से बाहर चले गए और 2019 में फिर से सहमति से संबंध बनाए. महिला को पता था कि उसने पत्नी से तलाक नहीं लिया है, फिर भी उसने सहमति से उसके साथ संबंध बनाना जारी रखा और उसके कृत्य को माफ कर दिया. याचिकाकर्ता ने कहा कि अब महिला यह दलील नहीं दे सकती कि वह निर्दोष है और उसने उसे धोखा दिया है, क्योंकि उसने फरवरी तक सहमति से उसके साथ संबंध बनाए थे.

See also  ए सतीश गणेश वाराणसी और असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर बने

हालांकि, उच्च न्यायालय ने कहा कि प्राथमिकी से पता चलता है कि उस व्यक्ति ने यह गलत जानकारी दी कि वह तलाकशुदा है और उसकी पत्नी व बच्चे कनाडा में रहते हैं. अदालत ने कहा कि शुरुआत से ही गलत बयानी/ गलत धारणा रही और झूठे वादे करके महिला से यौन संबंध बनाए गए.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...