Home Breaking News दुनिया AI तकनीक से खुश, लेकिन ‘गॉडफादर ऑफ एआई’ ने जताया दुख, नौकरी छोड़ बोले- बड़ी भूल हुई
Breaking Newsव्यापार

दुनिया AI तकनीक से खुश, लेकिन ‘गॉडफादर ऑफ एआई’ ने जताया दुख, नौकरी छोड़ बोले- बड़ी भूल हुई

Share
Share

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के गॉदफादर कहे जाने वाले ज्यॉफ्रे हिंटन ने दिग्ज टेक कंपनी गूगल से इस्तीफा दे दिया है। हिंटन एआई के डेवलप करने वाले शुरुआती लोगों में से हैं। 2012 में, टोरंटो विश्वविद्यालय में हिंटन और उनके दो ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ने ऐसी टेक्नोलॉजी बनाई जो एआई सिस्टम के लिए इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन बन गई।

इसके लिए टेक इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनियों का मानना है कि ये उनके फ्यूचर की चाबी है।

आलोचकों में हो गए शामिल

हिंटन अब आधिकारिक तौर पर उन आलोचकों में शामिल हो गए, जिनका मानना है कि टेक कंपनियां जेनेरिक एआई पर बेस्ड प्रोडक्ट बनाने के अपने आक्रामक अभियान के साथ खतरे की तरफ भाग रही हैं। जेनेरिक एआई एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो चैटजीपीटी जैसे चैटबॉट्स को पावर देती है।

हनुमान जी की पूजा का बना है योग, पंचांग अनुसार जानें शुभ मुहूर्त-नक्षत्र और आज का राहुकाल

अपने काम पर है पछतावा

ईटी की रिपोर्ट में हिंटन के एक इंटरव्यू के हवाले से कहा गया है कि एक दशक से अधिक समय तक नौकरी करने के बाद उन्होंने गूगल का साथ छोड़ दिया है। वह अब एआई के जोखिमों के बारे में स्वतंत्र रूप से बोल सकते हैं।

ऐसे में हिंटन एआई के खतरों को लेकर और भी कई बड़े खुलासे कर सकते हैं। हिंटन ने एआई बनाने पर पछतावा भी जताया। हालांकि वे खुद को तसल्ली देते हैं कि अगर मैं ऐसा न करता तो कोई और करता।

इंसानियत के लिए खतरा

इंडस्ट्री लीडर्स के मुताबिक नया एआई सिस्टम 1990 के दशक की शुरुआत में वेब ब्राउजर की शुरुआत जितना अहम हो सकता है। वहीं लेकिन कई इंडस्ट्री के लोगों को डर सता रहा है कि ये खतरनाक चीज भी है। जल्द ही इससे नौकरियों पर संकट आ सकता है। बल्कि इस टेक्नोलॉजी को मानवता के लिए भी जोखिम माना जा रहा है।

See also  उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाला: नियुक्त कर्मचारियों को हटाने के सरकार के निर्णय पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

हिंटन के मुताबिक यह देखना मुश्किल है कि आप बुरे लोगों को बुरी चीजों के लिए इसका (एआई) इस्तेमाल करने से कैसे रोक सकते हैं।

1000 से अधिक टेक लीडर्स ने जताई चिंता

सैन फ्रांसिस्को के स्टार्टअप ओपनएआई द्वारा मार्च में चैटजीपीटी का एक नया वर्जन जारी करने के बाद, 1,000 से अधिक टेक लीडर्स और रिसर्चर्स ने नए सिस्टम के डेवलपमेंट पर छह महीने की मोराटोरियम लगाने की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने एक ओपन लेटर पर साइन किए थे। उन्होंने दलील दी थी कि एआई टेक “समाज और मानवता के लिए गहरा जोखिम” पैदा करती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...