Home Breaking News युवक ने गंड़ासे से हमला कर पत्नी के प्रेमी को मार डाला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

युवक ने गंड़ासे से हमला कर पत्नी के प्रेमी को मार डाला

Share
Share

शंकरगढ़: ओम गोंदर गांव में शनिवार रात करीब दो बजे झोपड़ी में सो रहे ट्रैक्टर चालक 23 वर्षीय सोनकरण यादव की फरसा से मारकर हत्या कर दी गई। उसके साथ मौजूद विवाहित प्रेमिका निर्मला देवी पर भी कातिल ने घातक हमला किया। महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने बताया कि महिला के पति ने ही उसके अवैध रिश्ते से आक्रोशित होकर यह हमला किया था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मारा गया 23 वर्षीय सोनकरन यादव लालापुर के कोटा गोलैहा गांव निवासी गजराज यादव के दो बेटों में बड़ा था। अभी वह अविवाहित था। वह ट्रैक्टर ड्राइवर की नौकरी करता था। उसी गांव की निर्मला देवी का ब्याह लालापुर के दुबहा गांव के गंगा आदिवासी से किया गया था। मायके आते-जाते निर्मला और सोनकरन यादव में कई बार मुलाकात होत रही।

पंचांग के अनुसार देखें सोमवार के शुभ-अशुभ मु‍हूर्त

निर्मला कोटा पहाड़ पर बालू की खदान में काम करती थी। वहीं सोनकरन यादव ट्रैक्टर चलाता था। वहां उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। पति गंगा कोल को पता चला तो उसने निर्मला को मारा-पीटा और घर से निकाल दिया।

पिछले करीब एक साल से निर्मला ज्यादातर सोनकरन के संपर्क में ही रहती थी। सोनकरन इन दिनों शंकरगढ़ के आम गोंदर गांव के क्रशर प्लांट में ट्रैक्टर चला रहा था। वह आम गोंदर की मजबूर बस्ती की एक झोपड़ी में रहता था। निर्मला भी दोनों बच्चों को छोड़ वहां पहुंच गई। वह सोनकरन के साथ झोपड़ी में रहने लगी।

See also  गाजियाबाद में हादसा: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे से नीचे गिरी रोडवेज बस, 15 लोग घायल; एयरबस रेस्टोरेंट के पास हुआ हादसा

निर्मला के पति गंगा को पता चला तो वह बौखला गया। शनिवार रात वह फरसा लेकर पहुंचा और साथ सो रहे सोनकरन और निर्मला पर जानलेवा हमला कर दिया। सोनकरन की गर्दन पर कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। निर्मला के सिर और हाथ पर घाव हुए। चीख-पुकार सुनकर दूसरे श्रमिक जुटे तो गंगा भागने लगा जिसे पकड़ लिया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...