Home Breaking News गले में सांप डालकर सेल्फी लेने के चक्कर में युवक की गई जान, डसने से हुई मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गले में सांप डालकर सेल्फी लेने के चक्कर में युवक की गई जान, डसने से हुई मौत

Share
Share

बदायूं। रुहेलखंड के मिनी कुंभ कहे जाने वाले मेला ककोड़ा में गले में सांप डालकर खेलना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। उधर मेला ककोड़ा में सांप का खेल दिखाने वाले सपेरे इस घटना के बाद से मेला छोड़कर भाग गए हैं। वहीं युवक के स्वजन ने भी इस मामले में कोई शिकायत या तहरीर पुलिस को नहीं दी है।

ककोड़ा मेले में तमाशा दिखा रहा था संपेरा 

मेला ककोड़ा में बुधवार को एक सपेरा श्रद्धालुओं के तंबुओं के आगे बीन बजाकर सांप का तमाशा दिखा रहा था। इसी दौरान बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के मुहल्ला जोगी नवादा निवासी धर्मवीर भी वहां पहुंच गया। सपेरे के पास भीड़ जुटी देख धर्मवीर भी वहीं बैठ गया। कुछ देर बाद उसने सांप को उठाकर गले में डाल लिया और अपनी फोटो खिंचावाने लगा।

संपेरा बोला, सांप में नहीं है जहर

इसी दौरान सांप ने उसके हाथ में काट लिया। यह देख सभी डर गए लेकिन, वहां मौजूद सपेरे ने कहाकि सांप में जहर नहीं है। उसने खुद को भी सांप से कटवाया। इसके बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी। यह देख वहां अफरा तफरी मच गई। सपेरेा सांप लेकर वहां से खिसक गया। मेले में आए परिवार के लोग घबरा गए और नजदीक के गांव में ले गए, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद युवक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत, फरवरी में होने वाली थी शादी

स्‍वजन ने पुलिस को नहीं दी कोई जानकारी

See also  विकास परियोजनाओं की सीएम योगी ने समीक्षा की, कहा- केन्द्रांश के अभाव में न बाधित हो परियोजना

स्वजन ने इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। वह बुधवार को ही शव बरेली ले गए। बताते हैं कि इसकी जानकारी के बाद से मेले में सपेरे दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। मेला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी, लेकिन कोई शिकायत आदि नहीं आई। मेले में सपेरों काे तलाश भी किया, लेकिन गुरुवार को सपेरे नजर नहीं आए।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...