नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती के गर्भवती होने के बाद युवक ने शादी करने से मना कर दिया। मामले में पीड़िता ने गाजियाबाद पुलिस से शिकायत की। इसके बाद थाना खोड़ा पुलिस ने शून्य अपराध संख्या पर रिपोर्ट दर्ज कर केस की जांच नोएडा ट्रांसफर कर दी। नोएडा पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया, वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं, पुलिस अन्य लोगों पर लगे आरोपों के संबंध में जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
गाजियाबाद के खोड़ा की रहने वाली एक युवती से एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई महीनों तक रेप किया। युवती जब गर्भवती हो गई, तो युवक ने उससे शादी करने से मना कर दिया। नोएडा पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि औरैया जिले के एक युवक से उसकी जान पहचान थी।
युवक अभी नोएडा के सेक्टर-53 स्थित गिझौड़ गांव में रहता है। इन दोनों के बीच दोस्ती हुई। दोनों ने एक साल बाद ही शादी करने का निर्णय ले लिया। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। पिछले दिनों वह गर्भवती हो गई। इसके बाद उसने शादी से इंकार कर दिया।
55 हजार ठगने का भी आरोप
युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी ने धोखा देकर उससे 55,000 रुपये ले लिए। आरोपी 4 मार्च 2025 को पीड़िता को घर गांव गिझौड़ लेकर आया। आरोपी ने यहां शादी से इनकार करते हुए अपनी बहन के साथ मिलकर उससे मारपीट की। शादी के लिए युवक के माता-पिता पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत गाजियाबाद पुलिस को दी। कोतवाली खोड़ा पुलिस ने शून्य अपराध संख्या पर मामला दर्ज कर केस की विवेचना नोएडा ट्रांसफर कर दी।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अन्य लोगों पर लगे आरोपों के संबंध में जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कही जाएगी।