Home Breaking News रौब जमाने के लिए तमंचे के साथ युवक ने बनाया था वीडियो, हवालात में पहुंचा आरोपी
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

रौब जमाने के लिए तमंचे के साथ युवक ने बनाया था वीडियो, हवालात में पहुंचा आरोपी

Share
Share

गौतमबुद्धनगर में तमंचे के साथ एक युवक को वीडियो बनाना काफी भारी पड़ गया। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद सूरजपुर थाना पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है।

बता दें कि, गौतमबुद्धनगर में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसमें एक युवक एक बैग से तमंचा निकालते हुए दिख रहा है। वह काफी टशन में तमंचा निकालता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। जब तमंचे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इस वीडियो की जांच शुरू कर दी।

सावधान.. QR कोड से पेमेंट करते समय रखें ये खास ध्यान, वॉशिंग मशीन के भुगतान में महिला ने डूबा दी रकम

ऐसे पकड़ा गया आरोपी ‘रॉकी’

मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो की जांच करने पर पता चला था कि यह वीडियो सूरजपुर थाना क्षेत्र के जुनपद गांव का है। पुलिस ने इसके बाद वीडियो के आधार पर सख्त एक्शन लेते हुए जुनपद निवासी रॉकी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से वह तमंचा भी जब्त कर लिया है। पूछताछ में युवक ने बताया है कि वह केवल सोशल मीडिया की रील्स बनाने के लिए यह वीडियो बना रहा था। इसी दौरान उसके दोस्त ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही इस प्रकरण में कार्रवाई हो गई।

See also  नोएडा के इस स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप

जुनपद गोलचक्कर से हुई गिरफ्तारी

गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। उस वीडियो की जब जांच की गई तो पता चला था कि तमंचे के साथ दिख रहा युवक थाना क्षेत्र के जुनपद गांव का रहने वाला है। इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपी को जुनपद गोल चक्कर के पास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी युवक से तमंचे के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस पूछताछ में यह जानकारी ले रही है कि आखिर युवक के पास यह तमंचा आया कहां से।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...