अयोध्या। साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को रास्ते में रोक कर एक युवक ने उसकी पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। 44 सेकेंड के इस वीडियो में युवक छात्रा को कई चांटे मारता हुआ देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव भी किया, लेकिन युवक दबंगई दिखाते हुए मौके पर ही खड़ा रहा। आरोपी युवक ने उसे धमकाया भी। उसने कहा कि तुम मेरा फोन नहीं उठाती हो, नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। मेरी बात नहीं मानी तो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ूंगा। शादी भी नहीं होने दूंगा और जान से मार दूंगा।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक स्कूल जाती छात्रा को रोककर युवक ने सरेआम थप्पड़ मार रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। युवक के दोस्त उसको रोकते है पर वह नहीं सुनता और छात्रा को मारता जाता है।@Uppolice @CMOfficeUP #ViralVideos pic.twitter.com/bd3ARQf24M
— MishraAnanya (@MishraAnanya3) October 30, 2022
कुछ देर बाद वह वहां से चला गया। प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में एक नाबालिग सहित दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर व पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनसे घटना के बारे में भी जानकारी हासिल की। पीड़ित छात्रा का भी बयान दर्ज किया गया है। कुमारगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा स्कूल जा रही थी। पिठला अमावाछीटन गांव के पास पिठला निवासी सूरज सिंह ने उसकी साइकिल रोककर उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।
युवक छात्रा की पिटाई कर रहा था, लेकिन वहां उपस्थित लोग उसका विरोध करने के बजाय इसका वीडियो बना रहे थे। वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल कर दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
युवक ने छात्रा के साथ ऐसा कृत्य क्यों किया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। थाना प्रभारी कुमारगंज विवेक सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।