Home Breaking News युवक ने छात्रा को बीच राह रोककर की छेड़छाड़, मारे कई थप्पड़, वीडियो वायरल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

युवक ने छात्रा को बीच राह रोककर की छेड़छाड़, मारे कई थप्पड़, वीडियो वायरल

Share
Share

अयोध्या। साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को रास्ते में रोक कर एक युवक ने उसकी पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। 44 सेकेंड के इस वीडियो में युवक छात्रा को कई चांटे मारता हुआ देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव भी किया, लेकिन युवक दबंगई दिखाते हुए मौके पर ही खड़ा रहा। आरोपी युवक ने उसे धमकाया भी। उसने कहा कि तुम मेरा फोन नहीं उठाती हो, नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। मेरी बात नहीं मानी तो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ूंगा। शादी भी नहीं होने दूंगा और जान से मार दूंगा।

कुछ देर बाद वह वहां से चला गया। प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में एक नाबालिग सहित दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर व पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने घटनास्थल पहुंचकर छानबीन की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनसे घटना के बारे में भी जानकारी हासिल की। पीड़ित छात्रा का भी बयान दर्ज किया गया है। कुमारगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा स्कूल जा रही थी। पिठला अमावाछीटन गांव के पास पिठला निवासी सूरज सिंह ने उसकी साइकिल रोककर उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।

See also  प्रेम विवाह करने वाली पत्नी बनी कातिल, जीजा-प्रेमी के साथ रची साजिश, 7 लाख की सुपारी देकर पति को मरवाया

युवक छात्रा की पिटाई कर रहा था, लेकिन वहां उपस्थित लोग उसका विरोध करने के बजाय इसका वीडियो बना रहे थे। वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल कर दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया है।

युवक ने छात्रा के साथ ऐसा कृत्य क्यों किया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। थाना प्रभारी कुमारगंज विवेक सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...