Home Breaking News बच्ची को घर ले गया युवक, दुष्कर्म का आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बच्ची को घर ले गया युवक, दुष्कर्म का आरोप

Share
Share

मुजफ्फरनगर। जानसठ कस्बा में तीन साल की बच्ची को घर छोड़ने के बहाने युवक अपने साथ ले गया और दुष्कर्म कर जंगल में फेंक कर फरार हो गया। आरोपित की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

यह है मामला

कस्बे के एक मोहल्ले का युवक अपनी भतीजी को लेकर मंदिर गया था। वहां एक युवक घर छोड़ने के बहाने बच्ची को ले गया। बाद में बच्ची मीरापुर दलपत गांव के जंगल में बेहोश मिली। बच्ची को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जानसठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह ने बताया कि एक बच्ची जंगल से बेहोश हालत में मिली है। बच्ची को दंपती ने कुछ समय पूर्व गोद लिया था। उन्होंने बताया कि सोनी नामक युवक उसे फुसलाकर मंदिर से ले गया था, तभी से स्वजन उसे ढूंढ रहे हैं। कस्बे के लोगों ने बताया कि आरोपित नशेड़ी है और पहले भी कई हरकत कर चुका है। इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीएचसी प्रभारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि बच्ची को अंदरूनी चोट आई है, जिसके चलते दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।

छेड़छाड़ के आरोपित की महिला ने की पिटाई, वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर। मोरना कस्बे में टेंपो सवार महिला के साथ शराबी युवक ने छेड़छाड़ की। महिला ने आरोपित युवक की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। मोरना कस्बे में भुवापुर मार्ग पर रजवाहा की पटरी पर स्थित मार्केट के सामने रविवार सुबह उस समय हंगामा हो गया जब टेंपो में सवार महिला से शराबी युवक ने छेड़छाड़ कर दी। महिला का आरोपित की पिटाई करते वीडियो इंटरनेट मीडिया वायरल हो गया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। घटना चर्चा में आने के बाद पीड़िता ने भी बयान बदलते हुए घटना से इन्कार कर दिया, जबकि वायरल वीडियो में महिला व दो युवक गुत्थमगुत्था हो रहे हैं। आरोपित को पुलिस चौकी की ओर धकेल रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित भुवापुर निवासी मोहित को हिरासत में ले लिया है, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

See also  सबसे ज्यादा 41 फीसदी RJD के विधायक दागी, जानिए कांग्रेस, भाजपा, जदयू के आकड़े
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...