Home Breaking News थानेदार की कुर्सी पर बैठकर युवक पी रहा था शराब, फोटो वायरल होने के बाद नप गए चौकी इंचार्ज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

थानेदार की कुर्सी पर बैठकर युवक पी रहा था शराब, फोटो वायरल होने के बाद नप गए चौकी इंचार्ज

Share
Share

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पीने का मामला सामने आया है. इस मामले का फोटो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस मामले की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह होली के आसपास की है.

जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र के खाताखेड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर एक व्यक्ति शराब पी रहा था, उसका एक फोटो सामने आया था. यह फोटो होली के आसपास का बताया जा रहा है.

इस फोटो के सामने आने के बाद मामले की जांच की गई. इस दौरान शराब पीने वाले की पहचान इमरान के रूप में हुई, वह खाताखेड़ी का रहने वाला है. जांच में सामने आया कि इमरान कोतवाली मंडी की खाताखेड़ी पुलिस चौकी में चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पी रहा था.

आज का पंचांग, 13 May 2023: जानें दिन के शुभ-अशुभ मुहूर्त, यहां पढ़ें पूरा पंचांग

वायरल फोटो जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में आई तो एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने खाताखेड़ी चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी को तुरंत सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही दो दिन पहले पुलिस ने आरोपी इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पहले भी सामने आया था इसी तरह का मामला, 5 पुलिसकर्मी हुए थे सस्पेंड

बता दें कि इसी तरह का एक मामला झारखंड के गोड्डा से भी सामने आया था. वायरल वीडियो में थाने में कुछ पुलिसकर्मी डांस करते हुए और शराब पीते दिख रहे थे. इसको लेकर बताया जा रहा था कि पुलिसकर्मियों ने थाने में होली का जश्न मनाया. इस मामले पर एसपी ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. इनमें दो एएसआई और तीन सिपाही शामिल थे.

See also  पाकिस्तान में फिदायीन हमले में 23 लोगों की मौत, पुलिस स्टेशन की ढह गई इमारत, मलबे से निकाले जा रहे शव

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा था कि थाने में पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में बैठकर शराब पी रहे थे और कुछ पुलिसकर्मी माथे पर शराब का गिलास लेकर ‘भीतरा लगेगा पाला रे…’ गाने पर डांस कर रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिस पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे थे. ज्यादातर लोग इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे थे.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...