Home Breaking News दूसरी शादी करने जा रहा था युवक, तभी पुलिस के साथ पहुंच गई पहली पत्नी, और फिर…
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दूसरी शादी करने जा रहा था युवक, तभी पुलिस के साथ पहुंच गई पहली पत्नी, और फिर…

Share
Share

मंडप सजा था, जश्न का माहौल था, तिलक चढ़ने वाली थी, लड़का आकर मंच पर बैठा ही था कि पुलिस पहुंच गई और हाथों में हथकड़ी लगा दी. अचानक बदले इस घटनाक्रम से तमाम रिश्तेदार भी भौचक्के रह गए. बाद में माजरा पता चला तो सभी अपने घर को वापस लौट गए. पता चला कि लड़का अपनी पहली शादी की बात छिपाकर दूसरी शादी की फिराक में था. इस खुलासे पर तिलक लेकर आए दूसरी लड़की के घर वालों ने ईश्वर का आभार जताया. कहा कि अच्छा हुआ कि समय रहते मामले का खुलासा हो गया. मामला उत्तर प्रदेश के औरैया का है.

औारैया पुलिस ने बताया कि एक युवती अपनी तीन साल की बेटी को लेकर थाने पहुंची थी. उसने बताया कि उसके पति ने उसे तलाक दिए बिना दूसरी शादी की तैयारी कर ली है. आज उसकी बारात निकल रही है. पीड़िता ने बताया कि उसे बेटी पैदा हुई तो आरोपी पति ने उसे तीन साल पहले मायके पहुंचा दिया. तबसे वह अपने मायके में ही रह रही है. पीड़िता ने बताया कि इधर, आरोपी पति और उसके घरवालों ने उसकी दूसरी शादी तय कर दी है. इस सूचना पर पुलिस टीम युवती को साथ लेकर आरोपी के घर पहुंची. वहां देखा तो उसके तिलक की तैयारी हो रही थी. पुलिस ने मंच से उतार कर उसे हवालात पहुंचा दिया है.

पुलिस के नाम एक पिता की भावुक पोस्ट, आपके बच्चे भी करते हैं ऐसी जिद तो जरूर पढ़ें

दहेज उत्पीड़न का आरोप

आरोपी की पहली पत्नी ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी. शादी के वक्त उसके पिता ने करीब पांच लाख रुपये दहेज दिया था. बावजूद इसके पति और उसके ससुराल वाले लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पहली पत्नी का मामला सामने आने के बाद दूसरी लड़की के पिता ने भी थाने में तहरीर दी है. आरोप लगाया है कि आरोपी और उसके परिवार ने पहली शादी की बात छिपाने का प्रयास किया था. आरोपियों ने दहेज में उनसे भी तीन लाख रुपये का सामान ले लिया है.

See also  ये कैसी व्यवस्था! नहीं मिली एंबुलेंस तो पीठ पर बांधा बहन का शव, अखिलेश यादव ने शेयर की तस्वीर
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...