दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सनसनीखेज घटना सामने आई है. एक ड्राइवर ने एक शख्स को अपनी कार की बोनट पर लटका लिया फिर करीब 3 किलोमीटर तक कार को चलाया. घटना दिल्ली के सनलाइट इलाके की है. बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार के नवादा से सांसद चंदन सिंह का ड्राइवर है. वहीं, घटना की जानकारी सामने आते ही दिल्ली पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
घटना रविवार रात की है. कार रात को करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही थी. इसी बीच, कार की बोनट पर एक शख्स लटका हुआ दिखाई दिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित शख्स का नाम चेतन है. वह भी एक कैब ड्राइवर है.
चेतन के अनुसार, जब वह एक यात्री को ड्रॉप कर अपनी गाड़ी से वापस लौट रहा था, तभी एक कार आई और पीछे से दो-तीन बार टक्कर मार दी. उसे अहसास हुआ तो वह अपनी गाड़ी से बाहर निकल गया. तभी आरोपी चालक ने अपनी कार को आगे बढ़ा दी. इस बीच, वह कार की बोनट पर लटका रहा. वह बार-बार गाड़ी रोकने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी चालक नहीं माना और कार चला दिया.
पुलिस ने रोकी कार
इसी बीच, रास्ते में कुछ पुलिसकर्मी खड़े दिखाई दिए. उन्होंने युवक को कार पर लटके हुए देखा. इसके बाद उन्होंने गाड़ी का पीछा किया और रोका. आरोपी ड्राइवर का कहना है कि उसने कोई टक्कर नहीं मारी है. वह झूठा आरोप लगा रहा है. दोनों कारों को देख लिया जाए, कोई टूट-फूट नहीं हुई है. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही हैं.
सांसद चंदन सिंह बोले-वह दिल्ली में नहीं हैं
वहीं, सांसद चंदन सिंह ने TV9 भारतवर्ष को बताया कि उन्हें भी घटना के बारे में पता चला है. हालांकि, ड्राइवर से उनकी बातचीत नहीं हुई है. दो ड्राइवरों के आपसी मारपीट का मामला है. गाड़ी उनके भाई कन्हैया सिंह के नाम पर है. चंदन सिंह ने बताया वह पटना से नवादा के रास्ते में है. वहीं, दिल्ली में अभी नहीं हैं. इससे पहले इसी साल दिल्ली में कंझावाला कांड हुआ था. नए साल की पार्टी मनाकर घर लौट रही एक लड़की को एक कार ने टक्कर मार दी थी. फिर उसे लगभग 13 किमी तक घसीटा. इस हादसे में लड़की की मौत हो गई थी. इस घटना ने मीडिया की खूब सुर्खियां बटोरी थीं.