Home Breaking News युवक को भाभी की बहन से शादी की जिद पड़ी भारी, परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

युवक को भाभी की बहन से शादी की जिद पड़ी भारी, परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मकीमपुरा गांव में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 25 वर्षीय युवक की प्रेम प्रसंग के चलते लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के एटावा गांव निवासी अनिल के रूप में हुई है.

डंडों से हमला किया

पुलिस के अनुसार, अनिल मंगलवार को अपने भाई के ससुराल मकीमपुरा गांव आया था. रात के समय किसी बात को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अनिल पर डंडों से हमला कर दिया गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आरोपी निखिल गिरफ्तार

बागपत के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बताया कि इस मामले में अनिल के भाई की शिकायत पर निखिल नामक युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बिनौली थाना प्रभारी शिवदत्त ने बताया कि अनिल के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह मामला एक महिला से प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है, जो निखिल के ही गांव की रहने वाली है.

पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है. गांव में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है और एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

See also  बैंक के सर्वर को ही कर लिया हैक, निकाल लिए 17 करोड़ रुपये; नोएडा में 4 गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Bharti Airtel और Tata Group के DTH बिजनेस का अब नहीं होगा मर्जर, खत्म हुई बातचीत

नई दिल्ली: भारती एयरटेल और टाटा समूह ने अपने डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कारोबार भारती...

Breaking Newsखेल

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, भाई हसीब ने दर्ज कराई FIR

अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर...