Home Breaking News फर्जी एसडीएम बनकर हाईवे पर वसूली करता था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे खुली पोल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फर्जी एसडीएम बनकर हाईवे पर वसूली करता था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे खुली पोल

Share
Share

हमीरपुर। भरुआ सुमेरपुर कस्बे में मंडी गेट के पास कई दिनों से उत्तर प्रदेश सरकार लिखी बोलेरो में लाल-नीली बत्ती व हूटर लगाकर घूमने वाले फर्जी एसडीएम शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उसकी हकीकत सामने आने पर पुलिस भी हैरान रह गई। फर्जी अधिकारी बनकर दोनों मंडी गेट पर वसूली कर रहे थे और पुलिस ने रुपये भी बरामद किए हैं।

कस्बे में एक सफेद बोलेरो को काफी समय से देखा जा रहा था, जिसपर उत्तर प्रदेश सरकार व एसडीएम लिखा होने के साथ लाल नीली बत्ती व हूटर लगा था। बोलेरो सवार लोगों द्वारा वसूली किए जाने पर कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी। पहले तो पुलिस भी अधिकारी समझकर शांत रही लेकिन संदिग्ध गतिविधियां नजर आने पर पुलिस ने गुरुवार की रात जाल बिछाया। रात में कानपुर सागर हाईवे पर गल्ला मंडी के पास हाईवे पर लाल नीली बत्ती जला व हूटर बजाकर मौरंग के ट्रकों से वसूली की जानकारी पर छापा मारा। कस्बा इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बोलेरो सवारों से पूछताछ शुरू की तो खुद को एसडीएम बताने वाला मौके से भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ा तो उसने अपना नाम अंकित सिंह निवासी चकेरी कानपुर बताया। इससे पहले बोलेरो का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

थानाध्यक्ष भरत कुमार ने बताया कि पकड़े गए फर्जी एसडीएम ने भागे चालक का नाम हिमांशु गुप्ता निवासी चकेरी कानपुर बताया है। पकड़े गए युवक से 5400 रुपये नकद व गाड़ी बरामद हुई है। दोनों आरोपितों के खिलाफ जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही बोलेरो के कागजात न दिखाने के कारण उसे सीज कर दिया गया।

See also  कानून व्यवस्था को लेकर बिहार में विपक्ष का हमला, तेजस्वी ने कहा, अपराधी ही सरकार चला रहे हैं

एसपी शुभम पटेल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट एवं संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। साथ ही उसे रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दी रही है।

Share
Related Articles