Home Breaking News प्राचीन आनंदी माता मंदिर में चोरी करने वाला ग‍िरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्राचीन आनंदी माता मंदिर में चोरी करने वाला ग‍िरफ्तार

Share
Share

लखनऊ। चौक में खुनखुनजी रोड स्थित प्राचीन आनंदी माता मंदिर में चोरी की घटना का शनिवार को राजफाश कर पुलिस ने चोर प्रदीप उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर लिया। वह एक फीट चौड़ी जगह से मंदिर में घुसा था। इसके बाद दानपात्र से नकदी और माता के जेवर चोरी कर भाग निकला था।

डीसीपी पश्चिम एस चन्नप्पा ने बताया कि गिरफ्तार चोर प्रदीप उर्फ कालिया सीतापुर जनपद के महमूदाबाद का रहने वाला है। शनिवार सुबह उसे पक्का पुल के पास से इंस्पेक्टर चौक प्रशांत कुमार मिश्र ने टीम के साथ उसे गिरफ्तार किया गया है। प्रदीप की निशानदेही पर प्लास्टिक की एक बोरी उसमें रखा माता रानी का छत्र, चांदी का मुकुट बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा करीब 36 हजार रुपये भी मिले तलाशी में मिले हैं।

पु‍ल‍िस कर्म‍ियों को इनाम की घोषणा 

गिरफ्तारी की टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। बीते 11 अक्टूबर को तड़के मंदिर में प्रदीप ने वारदात की थी। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने चोर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया था। वहीं, इंस्पेक्टर ने बताया कि शटर बंद होने के बाद भी मंदिर के नीचे कुछ जगह खाली बची रहती है। वहीं, कई जगह खुली है। इस कारण मंदिर व्यवस्थापक और व्यापारियों से मंदिर की सुरक्षा, दरवाजे और खिड़की ठीक कराने के लिए कहा गया है।

एक फीट की जगह से अंदर घुसा था चोर 

एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि प्रदीप बहुत ही तेज है। वह शटर के पास करीब एक फीट की खाली जगह है। अपना पेट और शरीर सिकोड़कर रेंगकर अंदर घुसा था। इसके बाद वारदात कर भाग गया था। वह यहां से भागकर पहले अपने घर सीतापुर गया। इसके बाद बाराबंकी में बहन के घर रुका था। बाराबंकी से वह शनिवार सुबह पक्कापुल पर पहुंचा था, लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।

See also  फिल्म सिटी परियोजना को विकसित करने के लिए वैश्विक बोलियां इस दिवाली की शुरुआत में मंगाई जा सकती हैं

फुटेज देख स्थानीय लोगों ने की थी पहचान 

एसीपी चौक के मुताबिक प्रदीप की फुटेज घटनास्थल के पास लगे सीसी कैमरे से मिली थी। इसके बाद पीआरवी की 10 टीमें बनाई गईं। चौक के रहने वाले सैकड़ों लोगों को फुटेज पुलिस कर्मियों ने दिखाई। फुटेज देखकर कुछ लोगों ने बताया कि यह चोर अक्सर मंदिर के आस पास और खुनखुनजी रोड पर घूमता रहता है। इसके बाद पुलिस टीम ने चोर के बारे में जानकारी इकट्ठा की और वह पकड़ा गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...