Home Breaking News उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP वीएन राय के घर लाखों की चोरी, नोएडा के घर में वारदात को दिया अंजाम
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP वीएन राय के घर लाखों की चोरी, नोएडा के घर में वारदात को दिया अंजाम

Share
Share

नोएडा: दिल्ली के नजदीक नोएडा में चोरों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के एक्स चीफ के घर सेंध लगा दी है। नोएडा में चोर यूपी पुलिस के एक्स चीफ विभूति नारायण राय के घर में दबे पांव घुस गए और गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच भी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सिंगापुर में हैं। नोएडा के सेक्टर 128 के Jaypee Wishtown में स्थित उनके घर Calypso Court में चोर दबे पांव घुसे थे और इस घटना को अंजाम दिया था।

अपनी शिकायत में विभूति नारायण राय ने कहा, ‘7 दिसंबर, 2023 को मैं सिंगापुर गया। मैं 29, 2024 को अपने बेटे के साथ घर लौटा। मेरा घरेलू नौकर संतोष नोएडा में मेरे साथ ही रहता है। वो भी 7 दिसंबर को अपने गांव चला गया था।’ उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को नोएडा वापस आया। उनके घर आने से एक दिन पहले उन्हें चोरी के बारे में जानकारी मिली थी।

पूर्व आईपीएस अफसर ने आरोप लगाया, ‘जब मैं आज आया, तो मैंने पाया कि मेरे बेटे और बहू के कमरे में बेड-बॉक्स खुला था। कमरे में लॉकर को तोड़ने की कोशिश की गई थी लेकिन जब यह नहीं हो सका तो चोर लॉकर लेकर ही चले गए। इस लॉकर में मेरी बहू के गहने थे।’

शिकायत दर्ज होने के बाद नोएडा पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज किया है। पुलिस ने नोएडा सेक्टर-126 में भारतीय दंड संहिता की धारा 380 के तहत केस दर्ज किया है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (नोएडा)हरीश चंदर ने कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता से संपर्क किया गया है और इस केस में आगे की जांच जारी है।

See also  पीएम नरेन्द्र मोदी ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- परिवारवादियों को राष्ट्र के सम्मान से जुड़ी हर बात से दिक्कत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...